खाते से शाखा प्रबंधक ने निकाल ली राशि

बेन (नालंदा) : बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा खाताधारी के खाते से रुपये निकाल लिये जाने का मामला सामने आया है. खाताधारी ने डीएम व जिला अपर समाहर्ता को आदेवन देकर धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामला बेन प्रखंड के मुरगावां गांव में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 7:20 AM

बेन (नालंदा) : बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा खाताधारी के खाते से रुपये निकाल लिये जाने का मामला सामने आया है. खाताधारी ने डीएम व जिला अपर समाहर्ता को आदेवन देकर धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामला बेन प्रखंड के मुरगावां गांव में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की है.

खाताधारी सोना देवी ने आरोप लगाया है कि मध्य बिगहा ग्रामीण बैंक मुरगावां का उपशाखा प्रबंधक आकांक्षा कुमारी (आइडी नंबर के010300174) ने गलत और अवैध तरीके से मेरे बचत खाता संख्या 71450700016801 से दो हजार रुपये की निकासी कर ली है. इसका खुलासा तब हुआ, जब वह पांच जनवरी, 2017 को बैंक में पैसा जमा करने गयी. पासबुक अपडेट कराये जाने पर पाया कि निकासी आकांक्षा कुमारी द्वारा की गयी है. पीड़िता ने डीएम व एडीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है.

उप शाखा प्रबंधक से मोबाइल पर संपर्क साधा गया, तो बताया गया कि सोना देवी द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद व निराधार है.

Next Article

Exit mobile version