बिहारशरीफ\नालंदा : बैखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के संचालक गोपाल सिंह से 1.30 लाख रुपये लूट लिये. घटना बुधवार की दोपहर नालंदा थाना क्षेत्र के फतेहपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास घटी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि फतेहपुर दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति के सचिव गोपाल सिंह अपने चाचा नागेश्वर प्रसाद सिंह के साथ सिलाव स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 1.30 लाख रूपये की निकासी कर बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे.
बाइक गोपाल सिंह ड्राइव कर रहे थे. बाइक ज्योंही उक्त स्थान पर पहुंची की पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी श्री सिंह के चाचा के हाथ में रखे नोटों से भरे बैग को लूट कर बाइक सहित फरार हो गये. इससे पहले की वह कुछ समझ पाते अपराधी वहां से फरार हो चुके थे. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नालंदा थाना पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी पीड़ित पक्ष से ली. नालंदा थाना पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित के बयान पर दो अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है.
मामले की जांच कर रही नालंदा थाना पुलिस ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार दोनों अपराधी बैंक से ही पीछा करते हुए आ रहे हों.अपराधियों की पहचान को लेकर पुलिस अपने स्तर से प्रयास में जुटी है.