नालंदा :बिहारमें नालंदा के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएमकोनयीदिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित कियाहै. 11वें सिविल सेवा दिवस पर शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन मेंपीएम मोदी के हाथों डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम सम्मानित हुए. सम्मान समारोह के दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर कैबिनेट मंत्री डॉ. जीतेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी भी थे.
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना (डीडीयूजीवाइ) के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नालंदा डीएम को प्राइम मिनिस्टर्स अवार्ड फॉर एक्सेलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का पुरस्कार मिला है. उनकी मेहनत की बदौलत ही आज जिले के हर गांव बिजली की चकाचौंध रोशनी से जगमगा रहा है. इस योजना से जिले के बिजली से वंचित 998 राजस्व गांव व उसके टोलों तक बिजली पहुंचायी गयी. इनमें 44 गांव ऐसे थे यहां इससे पहले कभी भी बिजली नहीं थी.
बिहार आ रही हैं पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी यशोदा बेन, होगा नागरिक अभिनंदन
पीएम मोदी द्वारा डीएम को पुरस्कारमिलनेसे जिलेवासियों ने अपने को गौरवान्वित महसूस किया.सूबे का इकलौता नालंदा जिला पीएम अवार्ड से सम्मानित हुआ. इससे पहले पांच साल पूर्व नालंदा के एक और डीएम प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित हुये हैं. दो फरवरी 2012 को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के हाथों नालंदा के तत्कालीन डीएम संजय कुमार अग्रवाल नेशनल अवार्ड से सम्मानित हुए थे. उस वक्त डीएम को अवार्ड मनरेगा के बेहतर प्रबंधन के लिए मिला था.