ग्रामीण विद्युतीकरण में बेहतर काम के लिए नालंदा पुरस्कृत

बिहारशरीफ/पटना : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत देश में बेहतर काम के लिए नालंदा को 2017 का अवार्ड फॉर एक्सेलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पुरस्कार दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक आर लक्ष्मणन और नालंदा के डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 6:50 AM
बिहारशरीफ/पटना : दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत देश में बेहतर काम के लिए नालंदा को 2017 का अवार्ड फॉर एक्सेलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पुरस्कार दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक आर लक्ष्मणन और नालंदा के डीएम डाॅ त्यागराजन को पुरस्कार प्रदान किया. यह अवार्ड राज्य व जिले में राजकीय संगठन द्वारा किये गये बेहतर काम के लिए दिया जाता है.
केंद्रीय टीम के निरीक्षण एवं जांच के बाद नालंदा को बेहतर अंक प्रदान किये. नालंदा जिले में बिजली की प्रति व्यक्ति खपत में 2013–14 में मात्र 179 यूनिट थी, जो बढ़ कर 355 यूनिट हो गयी है. इस मौके पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत व कंपनी के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version