भूमि विवाद में युवक को मारी गोली, भरती

घायल युवक का सदर अस्पताल में हो रहा इलाज तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ले में शौच कर खंधे से घर लौट रहे युवक मिथिलेश कुमार को कुछ लोगों ने पकड़ कर गोली मार दी और फरार हो गये. घायल युवक के हाथ में गोली लगी है. घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 1:39 AM

घायल युवक का सदर अस्पताल में हो रहा इलाज

तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ले में शौच कर खंधे से घर लौट रहे युवक मिथिलेश कुमार को कुछ लोगों ने पकड़ कर गोली मार दी और फरार हो गये. घायल युवक के हाथ में गोली लगी है. घायल का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में किया जा रहा है.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों की माने तो घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. करीब एक महीना पूर्व में इस विवाद में मारपीट की घटना हो चुकी है. सदर अस्पताल में इलाज करा रे घायल मिथिलेश ने बताया कि वह रविवार की सुबह मोहल्ले से बाहर शौच करने गया था.
लौटने के क्रम में मोहल्ले के ही रंजीत पासवान, रवि पासवान एवं आकाश पासवान ने उसे पकड़ लिया. तीनों में से एक ने कमर से पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी, जो उसके हाथ पर लगी है. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. नगर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा तीन को आरोपित बनाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने भूमि विवाद में यह घटना होने की बात कही है. इस संबंध में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version