ट्रक व बोलेरो की टक्कर में दो मरे
हादसा. जहानाबाद से हिलसा आ रही थी बरात, घटना में आठ लोग जख्मी आक्रोशित लोगों ने की अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टर पर किया हमला हिलसा़ : जहानाबाद से हिलसा बरात लेकर आ रहे बोलेरो एवं ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें दूल्हा के जमादार चाचा व बोलेरो चालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो […]
हादसा. जहानाबाद से हिलसा आ रही थी बरात, घटना में आठ लोग जख्मी
आक्रोशित लोगों ने की अस्पताल में तोड़फोड़, डॉक्टर पर किया हमला
हिलसा़ : जहानाबाद से हिलसा बरात लेकर आ रहे बोलेरो एवं ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें दूल्हा के जमादार चाचा व बोलेरो चालक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के मोमिंदपुर गांव निवासी उदय शर्मा की पुत्री की शादी बीते रविवार को होना था. जिसके लिए जहानाबाद जिला के काको थाना क्षेत्र के तेज बिगहा गांव से बारात आ रही थी. तभी हिलसा एकंगरसराय मुख्य मार्ग में स्थित मीना बाजार के पास विपरित दिशा से आ रही ट्रक में बरात सवार बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हुई. जिसमें बोलेरो पर सवार दूल्हा नीरज कुमार के जमादार चाचा बबन शर्मा एवं बोलेरो चालक जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सिरपतपुर गांव निवासी अशोक शर्मा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जबकि घटना की सूचना मिलने के बाद हिलसा पुलिस पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बोलेरो से निकालकर तत्काल घायल सुशील कुमार, गौरव कुमार, रवि कुमार, मुकेश कुमार समेत आठ लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया. जहां से तीन लोगों को चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया. जिसकी हालत नाजुक बताया जा रहा है. उधर अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं रहने पर आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. जिसके कारण करीब तीन घंटा तक वाहनों का आवागमन बंद रहा. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
खुशी का माहौल मातम में तब्दील: हिलसा थाना क्षेत्र के मोमिंदपुर गांव निवासी उदय शर्मा के घर में शादी समारोह की खुशी उस समय मातम में तब्दील हो गया, जब कुछ ही पल में बैंड बाजे के साथ आने वाले दूल्हे राजा की बारात की इंतजार कर रहे थे, उसके पहले सड़क दुर्घटना में दूल्हे की जमादार चाचा बबन शर्मा समेत दो की मौत की खबर आई. खबर आते ही पूरे शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गया. परिजनों में चीत्कार हो उठा.
सारा परिवार विलाप करने लगे और गांव में कोहराम मच गया. गांव के लोग सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने में जुटे रहे.
डॉक्टर और कर्मी ने कमरा में बंद होकर बचायी जान
हादसे में घायल हुए बरात के लोगों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने एवं डॉक्टर पर सुस्ती बरतने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा ही नहीं किया. बल्कि अस्पताल में तोड़फोड़ के साथ ड्यूटी में तैनात डाॅ अनिल कुमार भारती व अन्य स्वास्थ्य कर्मी पर हमला बोल दिया. किसी प्रकार कमरा में बंद होकर डॉक्टर व कर्मी अपना जान बचाये.
हंगामा की सूचना मिलने के बाद पहुंचे एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था तथा घायलों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल की एम्बुलेंस खराब हो गई है, मरम्मत के लिए बिहारशरीफ भेजा गया है.