हिलसा में घर से दस लाख की चोरी
पहले घर की काटी बिजली फिर तोड़ा आठ कमरों का ताला हिलसा : ग्रामीण चिकित्सक के घर में अज्ञात चोरों ने बीते रात उस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया, जब गृहिणी को छोड़ घर के सारे सदस्य शादी समारोह में गये हुए थे. घर का 15 कमरा में से आठ कमरा का ताला […]
पहले घर की काटी बिजली फिर तोड़ा आठ कमरों का ताला
हिलसा : ग्रामीण चिकित्सक के घर में अज्ञात चोरों ने बीते रात उस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया, जब गृहिणी को छोड़ घर के सारे सदस्य शादी समारोह में गये हुए थे. घर का 15 कमरा में से आठ कमरा का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद समेत करीब दस लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये. बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के बढ़नपुरा गांव निवासी सह ग्रामीण चिकित्सक डाॅ उमेश प्रसाद पत्नी को छोड़ बाकि घर के सारे परिवार को लेकर भतीजा की शादी समारोह में भाग लेने हजारीबाग गये हुए थे.
घर में सिर्फ चिकित्सक की पत्नी मीणा देवी एवं भवहू शिक्षिका रेणु कुमारी घर की रखवाली कर रही थी. तभी बीते रात मौका देखकर अज्ञात चोरों ने दीवार के सहारे घर में प्रवेश कर गया और पहले मकान का बिजली को बंद कर दिया. उसके बाद घर के 15 कमरा में से आठ कमरा का ताला तोड़ कर कमरा में रखे सामान भरा हुआ छह बक्सा को चोरों ने लेकर फरार हो गया.
जबकि घर के अलग अलग दो कमरा में गृहणी सो रही थी. लेकिन भनक तक नहीं लगने दिया. घटना की जानकारी तब हुई, जब गृहिणी सुबह उठा तो आठ कमरे का ताला टूटा देख उसकी होश उड़ गई. जब सभी कमरे के अंदर जाकर देखा तो पता चला की कमरा में रखे दो बक्सा का ताला तोड़कर सामान तितर बितर किया हुआ है एवं छह बक्सा गायब है.
तभी घटना की जानकारी प्रैक्टीशनर की पति को दिया. सूचना मिलने के बाद तत्काल शादी समारोह से घर आये और घटना की खबर पुलिस को दी.