ऑटो पलटने से आठ घायल

करायपरसुराय : हिलसा-डियावां मुख्य मार्ग पर सवारी भरा ऑटो खाई में पलट गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक सवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के घंटों बाद पुलिस तो नहीं पहुंची पर सड़कों पर तड़पते घायलों को एक समाजसेवी ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि शुक्रवार को हिलसा से सवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 11:53 PM

करायपरसुराय : हिलसा-डियावां मुख्य मार्ग पर सवारी भरा ऑटो खाई में पलट गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक सवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के घंटों बाद पुलिस तो नहीं पहुंची पर सड़कों पर तड़पते घायलों को एक समाजसेवी ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि शुक्रवार को हिलसा से सवारी भर कर ऑटो फतुहा की ओर जा रहा था, तभी डियावां बाजार से सटे दक्षिण ऑटो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी.

जिसमें ऑटो पर सवार हिलसा के भोकला पर गांव निवासी ललित देवी एवं पुत्र वरुण कुमार, कोचिंग कर घर डियावां लौट रही छात्रा स्वीटी कुमारी, पूजा भारती, मोनिका कुमारी व हिलसा के ढि़वरापर गांव की दो महिला समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. जबकि सभी घायल सवारी दर्द से सड़कों पर तड़प रहा था. घंटों बाद पुलिस तो नहीं पहुंची पर हिलसा के युवा समाजसेवी मो. गुड्डू आलम दूसरी वाहन से किसी काम से पटना जा रहे थे.

तभी उनकी नजर सड़कों पर तड़पते लोगों पर जैसे ही गई की गाड़ी रुकवाकर उतर गये और सभी घायलों को दूसरे ऑटो से तत्काल दनियावां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर घायलों के परिजन को सूचना कर दिया. जहां दो की हालत नाजुक देखते हुए परिजनों ने बहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया. घायलों को सुधार व परिजन के आने के बाद समाजसेवी मो.गुड्डू आलम पटना के लिए निकल गये.
स्क्रूटनी स्थल पर प्रत्याशियों के बीच हाथापाई, विवाद

Next Article

Exit mobile version