कंटेनर से बाइक में टक्कर, मौत

हादसा. बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ जा रहा था नवादा मृतक मधेपुरा जिला का था रहनेवाला कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ हादसा बिहारशरीफ : एनएच 31 पर दीपनगर थाना क्षेत्र के शिवशंकर कोल्ड स्टोरेज के पास शुक्रवार की सुबह एक कंटेनर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 11:55 PM

हादसा. बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ जा रहा था नवादा

मृतक मधेपुरा जिला का था रहनेवाला
कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ हादसा
बिहारशरीफ : एनएच 31 पर दीपनगर थाना क्षेत्र के शिवशंकर कोल्ड स्टोरेज के पास शुक्रवार की सुबह एक कंटेनर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक चला रहे मधेपुरा निवासी राकेश रंजन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त विवेक कुमार जख्मी हो गया. मृतक राकेश रंजन आमेजन कंपनी में काम करता था. शुक्रवार की सुबह दोनों बाइक पर सवार होकर मार्केटिंग के सिलसिले में नवादा जा रहा था. इसी दौरान बाजार समिति के पास स्थित टीवीएस शो रूम व रविशंकर कोल्ड स्टोरेज के पास एनएच 31 पर यह हादसा हुआ. आमेजन कंपनी ऑन लाइन शॉपिंग कार्य करती है.
इस सिलसिले में राकेश रंजन को अवसर माल की डिलिवरी करने के लिए इधर-उधर जाना पड़ता था. दीपनगर के थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन ने बताया कि मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से घटना की सूचना दे दी गयी है. मृतक परिजनों के यहां पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि जख्मी मृतक के साथी विवेक कुमार का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. इस संबंध में कंटेनर के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के बाद कंटेनर को लेकर चालक फरार हो गया है. मृतक राकेश रंजन पटना के गुलजार बाग में रहता था. जबकि उसका दोस्त कंकड़बाग में रहता था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. इस हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए एनएच 31 पर जाम लग गया. जाम को हटाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version