राजगीर : नालंदा विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में गठजोड़ के लिए जापान के कानाजावा विश्वविद्यालय के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है. कानाजावा विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटिज, इंडियन बुद्धिस्ट स्टडिज, कॉम्पैरिटिव कल्चर स्टडिज के प्रमुख मोरी मसाहिदे और नालंदा विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति पंकज मोहन ने कल राजगर में इस सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किया. मोहन ने विश्वविद्यालय के कुलपति विजय भाटकर की ओर से इस पर हस्ताक्षर किये.
नालंदा विश्वविद्यालय में संचार विभाग प्रमुख की ओर से जारी बयान के अनुसार, सहमतिपत्र के आधार पर दोनों विश्वविद्यालय संकाय सदस्यों और शोधार्थियों, विद्यार्थियों तथा शिक्षण सामग्री के आदान-प्रदान के माध्यम से सहयोग बढ़ाने का प्रयास करेंगे. दोनों संयुक्त अनुसंधान कार्य भी करेंगे.
यह भी पढ़ें-
राष्ट्रपति नालंदा यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में भाग लेने बिहार पहुंचे