एकंगरसराय-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर पुल टूटा, आवागमन बाधित

एकंगरसराय : एकंगरसराय-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर स्थित मनोहर बिगहा गांव के समीप रविवार की अहले सुबह में अचानक पुल टूटकर ध्वस्त हो गया. जिससे इस मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों बड़े व छोटे वाहनों का आवागमन होता था. यह मार्ग आवागमन के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 1:11 AM

एकंगरसराय : एकंगरसराय-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर स्थित मनोहर बिगहा गांव के समीप रविवार की अहले सुबह में अचानक पुल टूटकर ध्वस्त हो गया. जिससे इस मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों बड़े व छोटे वाहनों का आवागमन होता था. यह मार्ग आवागमन के लिए इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण था कि जब एकंगरसराय-हिलसा या बिहारशरीफ पटना मार्ग जाम रहता था तो लोग इसी मार्ग से पटना जाते थे.

इसके अलावा यह मार्ग आसपास के छोटे -बड़े बाजारों के साथ साथ पांच सौ गांवों को जोड़ता था, लेकिन जैसे ही पुल धराशायी हुआ, मानो लोगों का लाइफ लाइन कट गई. स्थिति यह हो गई है दूसरे मार्गों में वाहनों का महाजाम लगा हुआ है. लोग अपने वाहनों को लूप लाइन से निकाल कर गांव-टोलों से गुजरते हुए अपने गणतव्य स्थान पर पहुंच रहे हैं. लोगों ने बताया कि रविवार को अहले सुबह गिट्टी लदे ट्रक जैसे ही पुल पार किया कि अचानक देखते ही देखते पुल एकाएक टूटकर ध्वस्त हो गया.

बहुत बड़ी हादसा होने से टल गई. यह पुल करीब 25 वर्ष पुराना बना हुआ था.

Next Article

Exit mobile version