बिहारशरीफ : शहर के कई मोहल्ले पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.वहीं शहर में ऐसा भी नजारा दिख रहा है, जहां नल का पानी बेकार बह रहा है. शहर के रेलवे स्टेशन पर यह नजारा आम है. वहां टंकी से पानी काफी मात्रा में बरबाद हो रहे हैं. स्थानीय लोग यहां अपनी मवेशियों को धोते हैं तथा झरना स्नान का आनंद लेते हैं. वहीं पास में ही नल का पानी खाई में गिर रहा है.
यह नजारा देख पेयजल की किल्लत वाले मोहल्लों के लोग हाय हाय कर रहे हैं. यह दृश्य देख पीने के पानी के लिए तड़प रहे लोग परेशान हैं. स्टेशन का रास्ता होने के कारण इस रास्ते से बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं. यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.
रेलवे स्टेशन प्रबंधक बताते हैं कि पानी टंकी जर्जर हो जाने की वजह से पानी का रिसाव हो रहा है. इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को लिखा गया है.
पूरे शहर में स्टैंड पोस्ट-105
शहर में जलापूर्ति केंद्र -70
घर घर नल जल का काम -15 वार्डों में
हर घर नल जल का काम पूरा-04 वार्डों में
खराब चापाकलों को ठीक किया गया-300
हर घर नल जल को पूर्व में मिली राशि-100 करोड़
अब फिर मिली राशि-93 करोड़
क्या कहते हैं नगर आयुक्त:
शहर में बेहतर पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है. शहर में नल का जल पहुंचाने के लिए शहर के आठ स्थानों पर जलापूर्ति केंद्र बनाये जा रहे हैं. पानी किल्लत वाले क्षेत्रों को इन जलापूर्ति केंद्रों से जोड़ा जा रहा है. जल्द ही शहर में पेयजल किल्लत दूर हो जायेगी.
कौशल कुमार, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ
अधिकारी के अनुसार
संकट की स्थिति को देखते हुए पानी की आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. जहां से भी इसकी शिकायत मिलती है. वहां टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. इसके अलावा मोबाइल गैंग को काम पर लगाया गया है. जिलास्तर पर नियंतण कक्ष स्थापित किये गये हैं. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर जेई मोबाइल नंबर पर भी शिकायत प्राप्त कर समस्या का समाधान किया जा रहा है.
मनोज कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, बिहारशरीफ