11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद प्रशिक्षण शिविर में लालू ने पार्टी कार्यकर्ताओं से किया आह्वान, कहा- खुद नेता बनो

नालंदा : बिहारके राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राजद कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि आप खुद नेता बनियेऔर कोशिश करके लालू, तेजस्वी जगदानंद और रामचंद्र पूर्वे बनिये. जिम्मेदारी मिलेगी, सजग रहना है. पूरे देश में गठबंधन की बात चल रही […]

नालंदा : बिहारके राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राजद कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि आप खुद नेता बनियेऔर कोशिश करके लालू, तेजस्वी जगदानंद और रामचंद्र पूर्वे बनिये. जिम्मेदारी मिलेगी, सजग रहना है. पूरे देश में गठबंधन की बात चल रही है. 2019 में दिल्ली की सरकार को उखाड़ फेंकना है. लालू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के संघीय ढांचे को खत्म करना चाहती है. नीति आयोग के इस प्रस्ताव पर कि लोकसभा और विधान सभा के चुनाव एक साथ हों, इसपर करारा हमला बोलते हुए लालू ने कहा कि आने वाले दिनों ने राज्य जिला हो जायेगा और केंद्र मालिक. लालू ने कहा कि इसलिए हमने आप लोगों को यहां बुलाया है.

लालू ने बोला केंद्र पर हमला

लालू ने कहा कि हम पार्टी के नेताओं से आह्वान करते हैं कि केंद्र के खिलाफ पूरी तरह से एकजुट हो जाएं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के जवानों को मारा-काटा और शव के साथ बुरा सलूक किया. लालू ने पूछा कि कहां है 56 इंच का सीना. लालू ने कहा कि हाल में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान ने अगर कुछ ऐसा-वैसा किया तो वे उसे करारा जवाब देंगे. इतना ही नहीं उसकी सीमा में घुसकर मारने की बात कही थी.

पीएम मोदी पर बोला हमला

लालू ने अपने संबोधन में कहा कि देश पूरी तरह तानाशाही की ओर जा रहा है. केंद्र सरकार सांसद और विधायक के पदों को मटियामेट करना चाहती है. लालू ने कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि आप स्वयं लालू प्रसाद और तेजस्वी बनिये. पार्टी के लिए होल टाइम काम कीजिए. लालू ने भाजपा को 2019 में आईना दिखाने की बात कही. लालू ने कहा कि पंजाब से लेकर बंगाल तक सभी राज्यों से बात चल रही है. सब लोग एक होंगे तो नरेंद्र मोदी को धराशायी कर देंगे. लालू ने जम्मू कश्मीर पर बोलते हुए कहा कि वहां के लोगों ने पत्थर से खदेड़कर पुलिस वालों को मारा, जबकि वहां बीजेपी की ही सहयोगी सरकार है. लालू ने कहा कि हाल में यूपी में घर में घुसकर एसपी की पिटाई हुई. यदि यह घटना बिहार में हुई होती, तो कहा जाता कि जंगलराज है.

यह भी पढ़ें-
2019 की तैयारी में जुटे लालू, राजगीर में तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण का आगाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें