बाइक -ट्रैक्टर की टक्कर में दो घायल
गिरियक (नालंदा) : सहायक थाना क्षेत्र पावापुरी अंतर्गत जल मंदिर के समीप दो बाइक सवार की सामने से आ रही ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई. जिसमें दोनों युवक का पैर टूट गया. बताया जाता है कि घोसरावां गांव निवासी विकेकानंद एवं अंकित कुमार पावापुरी से अपना घर लौट रहा था. जैसे ही जल मंदिर […]
गिरियक (नालंदा) : सहायक थाना क्षेत्र पावापुरी अंतर्गत जल मंदिर के समीप दो बाइक सवार की सामने से आ रही ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई. जिसमें दोनों युवक का पैर टूट गया. बताया जाता है कि घोसरावां गांव निवासी विकेकानंद एवं अंकित कुमार पावापुरी से अपना घर लौट रहा था. जैसे ही जल मंदिर के पहले तीखी मोड़ के पास पहुंचा की सामने से आ रही तेज गति से ट्रैक्टर से बाइक टकरा गयी.
जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में दोनों बाइक सवार युवक चचेरा भाई बतिया जाता है. घटना की जानकारी पाते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ पर पहुंच कर दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा.