11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव िचह्न लेकर मैदान में उतरे प्रत्याशी

बिहारशरीफ : चुनाव चिंहृ लेकर अपना भाग्य आजमाने मैदान में प्रत्याशी उतर गये है. चिह्न मिलते ही वार्डो में दौड़ लगाने में भी लग गये है. बुधवार को जिले के चारों निकाय क्षेत्रों में चुनाव मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. जिले के बिहारशरीफ,राजगीर, इस्लामपुर व सिलाव निकाय […]

बिहारशरीफ : चुनाव चिंहृ लेकर अपना भाग्य आजमाने मैदान में प्रत्याशी उतर गये है. चिह्न मिलते ही वार्डो में दौड़ लगाने में भी लग गये है. बुधवार को जिले के चारों निकाय क्षेत्रों में चुनाव मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया. जिले के बिहारशरीफ,राजगीर, इस्लामपुर व सिलाव निकाय क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को प्रतीक चिह्न का सैंपल दिया गया. चुनाव चिह्न को लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखा गया.

वैसे निकाय चुनाव के लिये प्रत्याशियों के लिये 48 तरह के प्रतीक चिह्न आयोग के द्वारा जारी किये गये है. प्रत्याशी के नाम के हिन्दी के वर्ण के अनुसार प्रतीक चिह्न जारी किये गये. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या छह की प्रत्याशी सह मेयर की पत्नी को कुसुम सिंह को पतंग, वार्ड संख्या आठ के प्रत्याशी सुशील कुमार मीठु को नल. वार्ड संख्या 46 की प्रत्याशी रजनी रानी को चश्मा, वार्ड संख्या 15 की प्रत्याशी सवीता देवी को मेज, वार्ड संख्या 45 के तब्बसर हसन उर्फ बमी को कलम दवात , वार्ड संख्या 24 के प्रत्याशी ताबीज इकबाल को कप प्लेट , वार्ड संख्या 45 के उम्मीदवार वकील खां को नल चुनाव चिंह मिला. वार्ड संख्या 35 के नारायण यादव को ताला चावी मिला है. इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र के सभी 335 प्रत्याशियों को चुनाव चिंहृ आवंटित कर दिया गया. पूरे नगर निगम क्षेत्र में महिलाओं प्रत्याशियों की संख्या अधिक है. इससे पहले मंगलवार को आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया था.

चुनाव एक नजर में
पतंग, वायुयान, ताला चावी, कलम और दवात, मेज, कप और प्लेट, नल, छाता, चश्मा,मातियों का माला, पुल, कार,बल्ब, कांच का गिलास,चापाकल,कुर्सी, टांच, प्रेशर कुकर,तराजू, सीढी, उगता हुआ सुरज, आम, कैरम बोर्ड, स्टूल, लड्डु, चिमनी, कोट, चरखा, छडी, बैगन, केतली, कुल्हाडी, रोड रोलर, जग, बल्ला, किताब, टोकरी, स्टोव, कांटा, चुडियां, शंख, काठ की गाडी, प्लेट, चारपाई, फ्रांक, चम्मच
उम्मीदवारों की ट्रेनिंग 4 व 5 मई को :
नगर निकाय चुनाव में हिस्सा ले रहे उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता निर्वाचन एवं प्रक्रिया संधारण आदि की ट्रेनिंग दी जायेगी. चुनाव व्यय एवं लेखा संधारण की जानकारी ट्रेनिंग दी जायेगी. राजगीर, सिलाव व इस्लामपुर क्षेत्र के प्रत्याशियों की ट्रेनिंग चार मई को दी जायेगी. राजगीर के नवोदया विद्यालय में ट्रेनिंग दी जायेगी. बिहारशरीफ नगर निगम के प्रत्याशियों की ट्रेनिंग पांच मई को बिहारशरीफ टाउन हाल में होगी.
इस प्रशिक्षण में सभी को प्रत्याशी को आवश्क जानकारी दी जायेगी. डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम ने सभी आरओ, एआरओ को भी इस प्रशिक्षण में भाग लेने का आदेश दिया है.
कॉलेज के पास बनेगा डिप जोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें