चकाचक होंगी शहर की गलियां

49 योजनाओं को किया जायेगा पूर्ण खर्च होगी दो करोड़ से अधिक की राशि हर घर नाली- गली में बिहारशरीफ सभी निकायों से आगे बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री के सात नि›श्चयों में से एक नाली गली योजना से शहर की गलियों को चकाचक करने की पहल जारी है. इसके तहत अब तक दो फेज का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 6:46 AM

49 योजनाओं को किया जायेगा पूर्ण

खर्च होगी दो करोड़ से अधिक की राशि
हर घर नाली- गली में बिहारशरीफ सभी निकायों से आगे
बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री के सात नि›श्चयों में से एक नाली गली योजना से शहर की गलियों को चकाचक करने की पहल जारी है. इसके तहत अब तक दो फेज का काम पूरा किया जा चुका है. अब तीसरे फेज से शहर की गलियों की तसवीर बदलने वाला है. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में कार्य को धरातल पर उतारा जायेगा. इसके लिये योजना की मंजूरी पहले ही मिल चुका है. जैसे-जैसे आवंटन की प्राप्ति होती है. वैसे-वैसे कार्य को शुरू किये जाने का प्रावधान है. मुख्यमंत्री नाली-गली योजना के तहत पंचवर्षीय प्राथमिकता सूची बनायी गयी है.उसी प्राथमिकता सूची के आधार पर कार्य करना है.
अब तीसरे फेज के लिये काम होना है. 49 योजना पर दो करोड़ 23 लाख 17 हजार 600 रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें से 10 योजना को पहले ही पूर्ण किया जा चुका है. शेष 39 योजना पर काम होना है. प्राथमिकता सूची के अनुसार पहले फेज में 46 योजना पर दो करोड़ 28 लाख 64 हजार 363 रुपये व्यय किये जा चुके है. दूसरे फेज में में भी 46 योजना पर दो करोड़ 98 लाख 61 942 रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है.
शहरी क्षेत्र के लिए 875 योजनाएं :शहर के सभी 46 वार्डों का हर घर पक्की नली गली नाली योजना राज्य सरकार के द्वारा चलायी गयी है. इसके लिये हर वार्ड से कार्य योजना तैयार करायी गयी है. जिसमें प्रत्येक वार्ड के चिहिंत योजना को प्राथमिकता सूची भी तैयार की गयी है. बिहारशरीफ के शहरी क्षेत्र के लिये 875 योजनाओं को चिहिंत किया गया है. इसमें करीब 115 करोड़ का संभावित खर्च आयेंगे. इसका प्राक्कलन तैयार कराया गया है. इस प्राथमिकता सूची से प्रत्येक वार्ड की र्पथम तीन योजना की निविदा कार्य आवंटित की जा चुकी है. हर घर नली गली में बिहारशरीफ सभी निकायों में आगे है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्यमंत्री के सात निश्चयों कें से हर घर तक पक्की गली नाली योजना एक है. इसके क्रियान्वयन में बिहारशरीफ सूबे के अन्य निकायों से आगे है.
कौशल कुमार, आयुक्त, नगर निगम, बिहारशरीफ

Next Article

Exit mobile version