नालंदा : बिहार के अररिया से राजद सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने आज राजगीर सम्मलेन के बाद नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. राजद सांसद ने कहा कि नीतीश सरकार की कार्यशैली समाजवादी नहीं है बल्कि अधिनायकवादी है. अगर समय रहते वे नहीं बदले तो उनके बहुत ही बुरे दिन आने वाले है.
राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने कहा कि अगर बिहार में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व को सभी लोगस्वीकार करेंगे तो ही गठबंधन की जीत होगी,नहींतो सब कुछ बिखर जाएगा.राजद के राजगीर सम्मलेन से यह समझ लेना चाहिए.
साथही भाजपाद्वारा सीमांचल में जमीन तलाशने के मसले पर उन्होंने हमला करते हुए कहा है कि जिस प्रकार किशनगंज में विवादित निर्माणाधीन मंदिर मेंभाजपा के शीर्ष नेताओं ने पूजा की है, यह देश का दुर्भाग्य है. पूजा करने वाले नेता देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाकि सीमांचल में भाजपा सामाजिक सौहार्द खराब करने की कोशिशमेंजुटी है.
सीमांचल में भाजपाके जमीन खोनेके पीछेकेकारणों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहाकि यहां भाजपा ने वैसे नेताओं को पैदा ही नहीं किया जोपार्टी की अच्छी नीतियों को लोगों तक पहुंचा सके.