भतीजे के तिलक के पहले निकली चाचा की अरथी

परिवार के बीच कोहराम मच गया कतरीसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के बरांदी गांव में भतीजे के तिलक के पहले ही चाचा की अर्थी निकालने के साथ ही पूरे परिवार के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि बरांदी गांव निवासी सुबोध सिंह के पुत्र रौशन कुमार का चार मई गुरूवार को तिलक था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 6:05 AM

परिवार के बीच कोहराम मच गया

कतरीसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के बरांदी गांव में भतीजे के तिलक के पहले ही चाचा की अर्थी निकालने के साथ ही पूरे परिवार के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि बरांदी गांव निवासी सुबोध सिंह के पुत्र रौशन कुमार का चार मई गुरूवार को तिलक था. तिलक के पहले तीन मई को पूजा था. पूजा के सामान लाने के लिए रौशन का चाचा स्व. लखन सिंह के पुत्र कौशलेंद्र कुमार घर से बाहर गया था. इसी दरम्यान गांव के ही रामबालक सिंह के पुत्र राकेश सिंह ने कौशलेंद्र को चढ़ती खंधा में रघुनाथ सिंह के बोरिंग पर बिजली मोटर पहुंचाने को कहा कि मोटर ले जाने के क्रम में छिलका पर से नीचे उतरते समय पैर फिसल जाने के कारण मोटर कौशलेंद्र के सर पर गिर गया.
मोटर मालिक राकेश कुमार ने घायल कौशलेंद्र को गंभीर स्थित देखकर इलाज कराने के बजाय भाग गया. जब पीडि़त के परिजनों को मालूम हुआ तो आनन-फानन में पीएचसी कतरीसराय लाया जहां उसे प्राथ्मिक उपचार पर गंभीर स्थिति देखते हुए बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. परिजनों द्वारा पीडि़ता को इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा कतरीसराय थाने में गांव के ही राकेश सिंह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version