14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन डेटा से बदमाश धरायेंगे

मुहिम. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग व नेटवर्क सिस्टम की गिरफ्त में होंगे अपराधी बिहारशरीफ/नालंदा : किसी भी अपराधी व अपराध के बारे में उसका बीता इतिहास जानने के लिए नालंदा पुलिस अब क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एवं नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) की नवीनतम तकनीक का उपयोग करेगी. इसके लिए पुलिस को इंटरनेट से जोड़ अपराध व […]

मुहिम. क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग व नेटवर्क सिस्टम की गिरफ्त में होंगे अपराधी

बिहारशरीफ/नालंदा : किसी भी अपराधी व अपराध के बारे में उसका बीता इतिहास जानने के लिए नालंदा पुलिस अब क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एवं नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) की नवीनतम तकनीक का उपयोग करेगी. इसके लिए पुलिस को इंटरनेट से जोड़ अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए नवीनतम तकनीकी का उपयोग करने की तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. वाहन चोरी से लेकर हत्या तक के अपराध को अंजाम देने वाले फरार बदमाश अब जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ऐसे अपराधियों की कुंडली को
सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर के जरिये ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा. इससे किसी भी थाने में ऑनलाइन बदमाशों का हुलिया पता किया जा सकता है. एक क्लिक पर जेल में बंद अपराधी की कुंडली भी संबंधित थाने की पुलिस के सामने होगी. इसमें अपराधियों की पहचान,कद-काठी,गिरोह का नाम और नेचर ऑफ क्राइम के अलावे स्नैचिंग,झपटमारी व गन प्वाइंट पर लूटपाट करने वाले बदमाशों की पहचान रहेगी.
जेल से भी डेटा किया जायेगा कलेक्ट
नालंदा पुलिस ऐसे अपराधियों की पूरी जानकारी जिले के जेलों से कलेक्ट करेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. संबंधित अपराधियों की पूरी जानकारी के साथ-साथ वह किन-किन अपराधों के तहत जेल में बंद हैं, ऐसे तमाम जानकारियों को कलेक्ट उसे ऑनलाइन किया जायेगा. किसी क्षेत्र में अगर कोई अपराध की घटना घटती है तो इस स्थिति में नेचर ऑफ क्राइम का मिलान करते हुए अपराधियों की पहचान तत्काल संभव कर लिया जायेगा. इस विधि से अपराधियों की गिरफ्तारी तत्काल संभव हो पायेगी.
क्या है सीसीटीएनसी
क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एवं नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनसी) एक प्लान स्कीम है,जो एक नान प्लान स्कीम कॉमन इंटेग्रेटेड पुलिस एप्लीकेशन के अनुभव से विकसित हुआ है.अपराध की जांच एवं अपराधियों की पहचान से संबंधित आइटी आधारित स्टेट ऑफ आर्ट ट्रैकिंग प्रणाली के विकास के लिए ई-गर्वनेंस के सिद्धांत को अपनाते हुए तथा राष्ट्रवादी नेटवर्किंग आधारित संरचना के निर्माण को बढ़ाने के लिए एक व्यापक एवं समेकित प्रणाली का निर्माण करना इसका मुख्य उद्देश्य है.
सीसीटीएनसी के उद्देश्य
1.पुलिस के कार्यों को नागरिक केंद्रित बनाना और पुलिस थानों के कार्यों को स्वचालित करके पारदर्शी बनाना.
2.आइसीटी के प्रभावी प्रयोग द्वारा नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण में सुधार लाना.
3.सिविल पुलिस के जांच अधिकारियों को टूल्स, तकनीकी तथा अपराध की जांच एवं अपराधियों की पहचान को सरल बनाने के लिए सूचना प्रदान करना.
4.पुलिस थानों,जिलों, प्रदेश मुख्यालयों तथा अन्य पुलिस एजेंसियों से परस्पर संवाद को सरल बनाना एवं सूचनाओं को साझा करना.
5.वैज्ञानिक तथा तकनीकी संगठनों जैसे फिंगर प्रिंट ब्यूरों,फोरेंसिक लैब इत्यादी का डाटाबेस तैयार करना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें