श्रम कल्याण मैदान में आज होगा हास्य कवि सम्मेलन
कार्यक्रम में कई जाने माने कवि होंगे शामिल बिहारशरीफ. आपके शहर में बुधवार को ‘प्रभात खबर’ की ओर से आयोिजत हास्य कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि दिनेश बावरा लोगों को अपने कविताओं से हंसायेंगे. यह सम्मेलन शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में शाम छह बजे से प्रारंभ होगा. इस हास्य कवि सम्मेलन […]
कार्यक्रम में कई जाने माने कवि होंगे शामिल
बिहारशरीफ. आपके शहर में बुधवार को ‘प्रभात खबर’ की ओर से आयोिजत हास्य कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध हास्य कवि दिनेश बावरा लोगों को अपने कविताओं से हंसायेंगे. यह सम्मेलन शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में शाम छह बजे से प्रारंभ होगा. इस हास्य कवि सम्मेलन में कई जाने माने कवि अपने हास्य काव्यों से लोगों को हंसायेंगे व गुदगुदायेंगे.
शहरवासी इन हास्य कवियों की कविता पाठ का भरपूर आनंद उठायेंगे. एक से बढ़कर एक हास्य काव्यों की प्रस्तुति जाने-माने कवियों के द्वारा की जायेगी.इस हास्य कवि सम्मेलन को लेकर शहरवासियों में उत्सुकता देखी जा रही है. इस हास्य काव्य का आयोजन हिन्दी दैनिक अखबार ‘प्रभात खबर’ व आरपीएस स्कूल आवासीय कचहरी रोड, बिहारशरीफ के संयुक्त रूप से किया जा रहा है.
ये कवि कार्यक्रम में करेंगे शिरकत: इस कार्यक्रम में दिनेश बावरा, अशोक सुंदरानी, अशोक चारण, पद्मिनी शर्मा व दिलीप दुबे अपने हास्य काव्यों की प्रस्तुति देंगे. हास्य काव्यों के फुहारे खूब छूटेंगे.
शहरवासी उस दिन समय पर पहुंच कर अपना स्थान सुरक्षित कर लेंगे और हास्य काव्यों का आनंद उठायेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जदयू नेता मनोज कुमार तांती, केएसटी कॉलेज, विक्रमादित्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन खेदुबिगहा बेन, पुष्पांजलि ग्रुप खंदकपर, कैम्ब्रिज स्कूल पहड़पुरा, लक्ष्मी ट्रैक्टर्स मंगलास्थान, अनुकूल एग्रो एजेंसी चक्ररसलपुर, सुखदेव लाल बहादुर सीता राम मेमोरियल बीएड कॉलेज, मालती, लाल क्लासेज बिहारशरीफ प्रायोजक के रूप में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
कार्यक्रम के लिए लोगों को निर्गत किये गये हैं पास
स्थानीय श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान में होने वाले काव्य सम्मेलन के मद्देनजर मंगलवार को प्रभात कार्यालय, बिहारशरीफ की ओर से गेट पास निर्गत किये गये. सैकड़ों लोगों ने कार्यालय आकर गेट प्राप्त कर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपना स्थान सुरक्षित करा लिया.
इस सम्मेलन में काव्य पाठों का आनंद उठाने के लिए लोगों के लिए पास की व्यवस्था की गयी है. गेट पास प्राप्त करने वाले लोगों ने कहा कि प्रभात खबर की यह व्यवस्था बहुत ही सराहनीय है.