बुद्ध का संदेश कल्याणकारी : डॉ यू पनिया

बिहारशरीफ : महाबोधी महाविद्यालय नालंदा में बुधवार को भगवान बुद्ध की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज स्थित भगवान बुद्ध के मंदिर में बौद्ध मंदिर नालंदा के पुजारी डॉ. यू. पनिया लिंकारा द्वारा मंगलगीत गाकर पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बुद्ध का संदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 4:52 AM

बिहारशरीफ : महाबोधी महाविद्यालय नालंदा में बुधवार को भगवान बुद्ध की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज स्थित भगवान बुद्ध के मंदिर में बौद्ध मंदिर नालंदा के पुजारी डॉ. यू. पनिया लिंकारा द्वारा मंगलगीत गाकर पूजा-अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बुद्ध का संदेश मनुष्य के जीवन में सच्चे ज्ञान की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है. यही कारण है कि बुद्ध की ख्याति देश तथा काल की सीमाओं को लांघ कर पूरे विश्व में अपनी जगह बनायी. बैशाख पूर्णिमा का दिन बौद्ध धर्म का सबसे महत्वपूर्ण दिन है. इसे विविध जयंती के नाम से जाना जाता है.

इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म राजकुमार गौतम के रूप में हुआ. इसी दिन बोधगया में पीपल वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान राजकुमार गौतम के रूप में हुआ. इसी दिन बोधगया में पीपल वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई तथा बाद में बुद्ध की महापरिनिर्वाण इसी दिन कुशीनगर में हुआ. इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि भगवान बुद्ध ने जीवन तथा मृत्यु के रहस्यों का उद्घाटन कर मानव को सुमार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. आज पूरी दुनिया शांति की खोज में भटक रहा है. भगवान बुद्ध के उपासक हर जगह ज्ञान तथा शांति के संदेश दे रहे हैं.

वर्तमान विश्व का कल्याण बिना बुद्धत्व के संभव नहीं है. कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य कुसुमलता ने छात्र-छात्राओं को भगवान बुद्ध के उपदेशों की जानकारी देते हुए कहा कि जीवन जीने के लिए भगवान बुद्ध के उपदेश काफी सार्थक है. मुख्य अतिथि डॉ. देवेंद्र कुमार ने भी भगवान बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश डाला. इधर महाबोधी बीएड कॉलेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक धर्मवीर प्रसाद, निष्ठा नंदनी, रवि आनंद, सुरेश जायसवाल, अनिल कश्यप, उपासना कुमारी, शिंपी कुमार, राजा कुमार सहित सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version