मांगों को ले दवा दुकानदार करेंगे आंदोलन, आक्रोश

31 मई को बंद रहेंगी दवा दुकानें बिहारशरीफ : दवा दुकानदार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे.मांग के समर्थन में जिले की सभी दवा दुकानदार 31 मई को अपनी-अपनी दवा दुकानें बंद रखेंगे. संघ की जिला इकाई ने जिले के दवा दुकानदारों से इस एक दिवसीय आंदोलन कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 4:53 AM

31 मई को बंद रहेंगी दवा दुकानें

बिहारशरीफ : दवा दुकानदार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे.मांग के समर्थन में जिले की सभी दवा दुकानदार 31 मई को अपनी-अपनी दवा दुकानें बंद रखेंगे. संघ की जिला इकाई ने जिले के दवा दुकानदारों से इस एक दिवसीय आंदोलन कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया है. एकजुटता के साथ अपनी आवाज को बुलंद करने की अपील की गयी है. बिहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया कि ऑनलाइन सेल्स ऑफ मेडिसीन बंद किया जाये,
बिना आधारिक संरचना को विकास किये हुए दवा व्यापार में इ पोर्टेल नीति लागू नहीं किया जाय,दवाओं के मूल्य निर्धारण एवं बिक्री के संबंध में केन्द्रीय कानून में होने वाले संशोधन में आम जनता के साथ -साथ केमिस्टो का भी ख्याल रखा जाय,दवा व्यापार से संबंधित पुराने एवं जटिल केन्द्रीय कानून में वर्तमान समय के अनुसार संशोधान किया जाय व वर्तमान समय में दवा दुकानों में अप्रासंगिक एवं अव्यवहारिक अंग्रेजों के जमाने का नियम के तहत फार्मासिस्ट की अनिवार्यता में व्यवहारिक नीति अपनाते हुए संशोधन किया.उन्होंने बताया कि उक्त मांगों के समर्थन में देशव्यापी कार्यक्रम के तहत जिले के दवा विक्रेता आंदोलन करेंगे और उक्त तिथि को अपनी-अपनी दवा दुकानें बंद रखेंगे.
महासचिव श्री कुमार ने कहा कि नालंदा जिला दवा औषधि संघ के लोग एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए इस देश व्यापी कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version