कतरीसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के कतरीडीह स्थित किसान भवन में शनिवार को नालंदा एसपी कुमार आशीष द्वारा क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में श्री कुमार ने अपराध नियंत्रण पर विशेष बल देते हुए कहा कि नालंदा पुलिस जिले में होने वाले अपराधमुक्त नगर निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही सभी थानाध्यक्ष को शराबबंदी पर विशेष नजर रखने की हिदायत भी गई. उन्होंने कहा कि बताया कि 2017 में नालंदा पुलिस ने अब तक 2260 लीटर विदेशी,
3938 लीटर देसी तथा 122 लीटर चुलाई शराब बरामद किया. एसपी ने बेहतर कार्य के लिए पुलिस निरीक्षक रत्न किशोर झा, नालंदा थाना पुअनि प्रभा कुमारी, करायपरसुराय थाना के पुअनि राकेश कुमार, मानपुर थाना के पुअनि अमरेश कुमार सिंह तथा इस्लामपुर थाना सअनि प्रभु शंकर राम को नकद 500 रुपये देकर पुरस्कृत किया. वहीं बिहार थाना के पुअनि जितेन्द्र कुमार व पुअनि डिप्टी सिंह को 1000 रुपये देकर सम्मानित किया गया. लहेरी थाना के संजय कुमार, नूरसराय अंचल के एसआई जहांगीर आलम, गिरियक अंचल निरीक्षक सुनील कुमार सिंह तथा एसआई मदन प्रसाद को बेहतर कार्य के लिए एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया. वहीं 45 अनुसंधानकर्ता को काम में लापरवाही के लिए दंडित भी किया गया.