हक के लिए शुरू होगा आंदोलन
आयोजन. जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बनी रणनीति सम्मेलन में पार्टी के कई दिग्गज हुए शामिल बिहारशरीफ : भाकपा माले के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में गरीबों के हक व अधिकार के लिए आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया. रविवार को पार्टी का जिला सम्मेलन स्थानीय प्रज्ञा उत्सव भवन में किया गया. इस मौके […]
आयोजन. जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बनी रणनीति
सम्मेलन में पार्टी के कई दिग्गज हुए शामिल
बिहारशरीफ : भाकपा माले के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में गरीबों के हक व अधिकार के लिए आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया. रविवार को पार्टी का जिला सम्मेलन स्थानीय प्रज्ञा उत्सव भवन में किया गया. इस मौके पर माले के केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन रामजतन शर्मा ने कहा कि जनता की बुनियादी समस्याओं के निदान की दिशा में पार्टी जोरदार ढंग से आवाज उठायेगी. बिहार में शिक्षा,रोजगार भूमि सुधार की बुनियादी प्रश्न पर नीतीश सरकार व भाजपा चुप है.
उन्होंने कहा कि यहां कि जनता अब न तो महागठबंधन व भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है. महागंठबंधन की सरकार में सूबे के गरीबों के उत्थान के लिए भी कदम नहीं उठाया जा रहा है.माले भूमि आंदोलन को तेज कर गरीबों को हक दिलाने के लिए काम करेगी.उन्होंने कहा कि एक तरफ सूबे की सरकार चंपारण सत्याग्रह की शताब्दी पर करोड़ों पर रुपये खर्च करती है वहीं मजदूरी मांगने पर चंपारण में पुलिस मजदूरों पर कहर ढाहती है.इस मौके पर जिला सचिव सुरेन्द्र राम ने कहा कि पार्टी व संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिले में डेढ़ लाख सदस्य बनाये जायेंगे.किसान महासभा के तहत किसानों को संगठित किया जायेगा.इस मौके पर मकसूदन शर्मा,पाल बिहारी लाल,मनमोहन,जयप्रकाश पासवान,रामाधीन प्रसाद,रामप्रीत केवट,उमेश पासवान,रामधारी दास,नवल जी,सुनील आदि ने संबोधित किया.मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता आदि मौजूद थे.