एमडीएम में जहर की अफवाह

आरोप. एचएम और सहायक शिक्षक में वर्चस्व की लड़ाई में हुआ हंगामा स्कूल में ताड़ी पीने की पोल खुली ग्रामीणों ने शिक्षकों को बनाया बंधक डीपीओ व सीओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को लिया नियंत्रण में बरबीघा : सोमवार को प्रखंड के जयरामपुर थाना अंतर्गत तेउस पंचायत के काशी बिगहा गांव में स्थित मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 3:34 AM

आरोप. एचएम और सहायक शिक्षक में वर्चस्व की लड़ाई में हुआ हंगामा

स्कूल में ताड़ी पीने की पोल खुली
ग्रामीणों ने शिक्षकों को बनाया बंधक
डीपीओ व सीओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को लिया नियंत्रण में
बरबीघा : सोमवार को प्रखंड के जयरामपुर थाना अंतर्गत तेउस पंचायत के काशी बिगहा गांव में स्थित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन में जहर की बात सुनकर आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बनाकर घंटों बवाल काटा . शिक्षकों को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाने की खबर सुन कर स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए प्रतिनियुक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार व अंचलाधिकारी मनीष कुमार के मौके पर पहुंचने पर जांच की. जिसमें मध्याह्न भोजन में जहर की बात अफवाह निकली.
जबकि प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षक के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर छीड़े शीतयुद्ध में दुश्मनी साधने के लिए विद्यालय में पीने के लिए मंगाये गये ताड़ी में जहर डालने की बात सामने में आयी. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी विनोद पासवान व सहायक शिक्षक गोपाल कुमार के बीच मध्याह्न भोजन के प्रभार को ले वैमनस्य चल रहा था . मध्याह्न में भोजन का जिम्मा गोपाल कुमार से ले लिए जाने के कारण चल रही इस वैमनष्यता में 11 मई को विद्यालय में ताड़ी मंगाकर पीने पिलाने के दौरान सहायक शिक्षक के द्वारा जहर मिलाने की बात सामने आयी. विद्यालय में रसोईया फुलवा देवी के द्वारा इस पोल को खोले जाने के बाद विद्यालय में हुए हो हंगामे को छात्र-छात्राओं के द्वारा मध्याह्न भोजन में जहर के रूप में समझा गया. इसी अफवाह से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को शिक्षकों को बंधक बनाकर जमकर बवाल काटा . जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन के शैलेंद्र कुमार ने बताया कि मध्याह्न में भोजन में जहर की बात कोरी अफवाह है. एमडीएम खाने वाले छात्र-छात्राएं व अन्य बिल्कुल ठीक अवस्था में थे . ग्रामीणों द्वारा विद्यालय कर्मियों के द्वारा ताड़ी मंगा कर पीने की शिकायत की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने के बाद संगीत कर्मियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version