Loading election data...

पिटाई के विरोध में कैदियों ने किया अनशन

शेखपुरा. मंडल कारा, शेखपुरा में घटिया भोजन का विरोध करनेवाले दो बंदियों को जेलर ने बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी. इस घटना के बाद जेल प्रशासन की बर्बरता के खिलाफ कैदियों ने अनशन कर दिया. इसके बाद पिटाई से जख्मी दोनों कैदियों को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भरती कराया गया. रविवार की देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2014 10:39 PM

शेखपुरा. मंडल कारा, शेखपुरा में घटिया भोजन का विरोध करनेवाले दो बंदियों को जेलर ने बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी. इस घटना के बाद जेल प्रशासन की बर्बरता के खिलाफ कैदियों ने अनशन कर दिया. इसके बाद पिटाई से जख्मी दोनों कैदियों को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भरती कराया गया.

रविवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद जेल के अंदर प्रशासनिक अधिकारियों और बंदियों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सदर अस्पताल में भरती कैदी मुन्ना कुमार भागलपुर जिले के पिरपैती थाना अंतर्गत मजरोही गांव निवासी है तथा चालक समेत वाहन का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में गत वर्ष से ही जेल में बंद है. दोनों पीड़ितों ने बताया कि घटना के दिन वे जेल मैनुअल के विपरीत घटिया भोजन देने का विरोध किया तब जेलर अपने दो हवलदार नरेंद्र सिंह, परशुराम प्रसाद के साथ मिल कर दोनों कैदियों की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने लगे. इस पिटाई से कैदी मुन्ना के शरीर पर कई गहरे जख्मों के दाग उभर गये, जबकि कमर की हड्डी खिसक जाने से उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं दूसरे कैदी अरुण सिंह को भी गंभीर चोटे हैं.

पीड़ितों ने बताया कि घटना के बाद मंडल कारा के दर्जनों बंदी अनशन पर बैठ गये. इसके बाद जेल प्रशासन दोनों कैदियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इधर जेलर अरविंद कुमार ने बताया कि होली को लेकर कुछ बंदियों ने जेल के पिछले हिस्से से चहारदीवारी के बाहर से शराब की बोतलें फिंकवा कर मंगाया और पीया भी. इसकी सूचना मिलने के बाद जेल के अंदर सघन तलाशी ली गयी. इसके बाद दोनों बंदी जेल के वार्ड में नहीं जाना चाह रहे थे, तभी दोनों बंदियों के साथ थोड़ी सख्ती बरती गयी.

जेलर ने बर्बरतापूर्वक कैदियों की पिटाई से साफ इनकार किया. इस घटना को लेकर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकी है.

Next Article

Exit mobile version