अस्पतालों की व्यवस्था होगी सुदृढ़
पटना एम्स में जांच के गुर सीखने गये आठ एलटी विशेषज्ञ से सीखेंगे तकनीक बिहारशरीफ : मरीजों को सुलभ तरीके से पैथोलॉजी चिकित्सा सुविधा अब मिल सकेगी. रोगियों को अपनी बीमारी की जांच के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार अस्पताल के पैथोलॉजी में ही की जायेगी. कुछ ही […]
पटना एम्स में जांच के गुर सीखने गये आठ एलटी
विशेषज्ञ से सीखेंगे तकनीक
बिहारशरीफ : मरीजों को सुलभ तरीके से पैथोलॉजी चिकित्सा सुविधा अब मिल सकेगी. रोगियों को अपनी बीमारी की जांच के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार अस्पताल के पैथोलॉजी में ही की जायेगी. कुछ ही घंटों में जांच रिपोर्ट मरीजों को उपलब्ध करा दी जायेगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर रोगियों को चिकित्सा सेवा प्रदान की जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य है कि रोगियों को बेहतर से बेहतर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराकर अच्छी चिकित्सा सेवा प्रदान करने का. इसका लाभ जिले के यक्ष्मा के रोगियों को सहज रूप से मिल सकेगा.
आठ अस्पतालों के एलटी गये एम्स
टीबी के रोगियों के बलगम जांच के लिए आधुनिक गुर सीखने के लिए पटना एम्स गये हैं. इसके लिए जिले के विभिन्न आठ अस्पतालों के लैब में पदस्थापित लैब तकनीशियनों को नामित कर जिला यक्ष्मा विभाग की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पटना भेजा है. कुल आठ लैब तकनीशियन जांच के आधुनिक गुर वहां पर सीखेंगे. गुर सीखने के लिए बुधवार को नामित एलटी एम्स के लिए रवाना हुए. उन्हें वहां पर विशेषज्ञों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहां लैब तकनीशियनों को बलगम समेत हर तरह की जांच के गुर सिखाये जायेंगे.
यक्ष्मा के रोगियों के बलगम की होगी बेहतर जांच
पटना एम्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने से जिले के अस्पतालों के लैबों में जांच की व्यवस्था पहले की अपेक्षा काफी सुदृढ़ हो जायेगी. आधुनिक टिप्स प्राप्त करने के बाद वे सभी एलटी मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय जांच की सुविधा प्रदान करने में सक्षम होंगे. जिले के पीएचसी में टीबी मरीजों के बलगम जांच के लिए डीएमसी संचालित है.
इन डीएमसी में बलगम जांच के अलावा चिकित्सा की भी सुविधा उपलब्ध है. यक्ष्मा के रोगियों को एलटी डॉक्टर के सलाह पर बलगम आदि की जांच करेंगे. जांच करने के बाद जांच प्रतिवेदन मरीजों को उपलब्ध कराने का काम एलटी करेंगे.
इन अस्पतालों के एलटी गुर सीखने गये पटना
सिलाव,थरथरी,नगरनौसा,कतरीसराय,परबलपुर,नूरसराय,सरमेरा व बेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र. द्र.इन पीएचसी के लैब तकनीशियनों को जिला यक्ष्मा विभाग की ओर से नामित किया गया है. नामित एलटी पटना एम्स में गुर सीखने को गये हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
टीबी के रोगियों को बलगम जांच करने में और भी आसानी होगी. प्रशिक्षण प्राप्त एलटी बेहतर ढंग से रोगियों के बलगम की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे. एलटी पटना एम्स में आधुनिक जांच के गुर सीखेंगे.
डॉ रविंद्र कुमार,जिला यक्ष्मा पदाधिकारी,नालंदा