बच्चे का इलाज करा लौट रही महिला से छेड़खानी
बिहारशरीफ : नवजात का इलाज करा घर लौट रही महिला से छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार की देर शाम बेन थाना के डाकबंगला पिंड्डी के पास हुई. करजारा गांव निवासी पीडि़ता ने अपने एफआइआर में कहा है कि बीमार नवजात पुत्र को इलाज कराकर वापस लौट रहे थे. तभी […]
बिहारशरीफ : नवजात का इलाज करा घर लौट रही महिला से छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार की देर शाम बेन थाना के डाकबंगला पिंड्डी के पास हुई. करजारा गांव निवासी पीडि़ता ने अपने एफआइआर में कहा है कि बीमार नवजात पुत्र को इलाज कराकर वापस लौट रहे थे. तभी गांव के ही युवक कुंदन कुमार डाक बंगला पिंड्डी के पास रास्ता रोक दिया और जबरन खिंचकर गलत नियत से पोखर की ओर सुनसान स्थान पर ले जाने लगा. शनिवार को महिला थाना बिहारशरीफ में केस दर्ज करायी.
भूमि विवाद में मारपीट, कई जख्मी: बरबीघा. शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखोपुरसराय प्रखंड के बेलाव पंचायत के बेलाव गांव में भूमि विवाद को ले दो गुटों में हिंसक संघर्ष छिड़ गया. जिसमें दोनों गुटों के कुछ लोग जख्मी हो गये.