निकाय चुनाव की समाप्ति के बाद दो पक्षों में झड़प
जम कर हुई रोड़ेबाजी व फायरिंग महिला सहित 15 लोग जख्मी बिहारशरीफ : बिहारशरीफ में रविवार को नगर निकाय चुनाव की समाप्ति के बाद सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज व महुआ टोला में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच वोट को लेकर हिंसक झड़प की घटना घटी. प्रत्याशियों के समर्थक मौके पर मारपीट व रोड़ेबाजी […]
जम कर हुई रोड़ेबाजी व फायरिंग
महिला सहित 15 लोग जख्मी
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ में रविवार को नगर निकाय चुनाव की समाप्ति के बाद सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज व महुआ टोला में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच वोट को लेकर हिंसक झड़प की घटना घटी. प्रत्याशियों के समर्थक मौके पर मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम देते हुए गोलीबारी पर उतारू हो गये. इस रोड़ेबाजी व मारपीट की घटना में 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में तीन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
तीनों को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना की जानकारी के बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे. पुलिस द्वारा मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 50 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चुनिंदा प्रत्याशी को वोट नहीं देने को लेकर उक्त मोहल्ले में समर्थकों के बीच जंग छीड़ गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हॉकी व डंडे चलने लगे.
मौके पर जुटी उपद्रवियों भीड़ द्वारा मौके फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया. सोहसराय थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव द्वारा फायरिंग किये जाने की पुष्टि नहीं की गयी है.इस रोड़ेबाजी व मारपीट की घटना में खासगंज की मुसरत जहां,आसमां खातुन,शहनाज वानो,आफता खातुन,मो.जरीला,मो.आदिल,मो.मुज्जफर हुसैन,ऐजाज अली,मो.सिकंदर सहित 15 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर उपद्रव करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया गया है.50 शेष पर कांड दर्ज कर लिये गये हैं.एसपी ने बताया कि घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगया गया है.इसी तरह की एक दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के कटहल टोला घटी. यहां मतदान नहीं देने को लेकर दो समर्थकों के बीच जमकर लाठियां भांजी गयी.
इस घटना में मो.सरफराज,मो.फैयाज,मो.मिस्टर,आमिर हुसैन,तराना बेगम गंभीर रूप से घायल हो गयीं.घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस दोनों मामले के सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.