सट्टा लगाना आजाद को पड़ा महंगा, गंवायी जान
बिहारशरीफ : सट्टा लगाना मुन्ना कुमार उर्फ आजाद को काफी महंगा पड़ गया. ना व दो दिन पहले हुए क्रिकेट में सट्टा लगाता और ना उसकी जान जाती. बिहार थाना इंस्पेक्टर उदय कुमार ने घटना के बाद पूछताछ में पता चला कि गढ़ पर के देकुलीघाट मोहल्ला निवासी राजू यादव के 24 वर्षीय पुत्र मुन्ना […]
बिहारशरीफ : सट्टा लगाना मुन्ना कुमार उर्फ आजाद को काफी महंगा पड़ गया. ना व दो दिन पहले हुए क्रिकेट में सट्टा लगाता और ना उसकी जान जाती. बिहार थाना इंस्पेक्टर उदय कुमार ने घटना के बाद पूछताछ में पता चला कि गढ़ पर के देकुलीघाट मोहल्ला निवासी राजू यादव के 24 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार उर्फ आजाद ने एक दूसरे से क्रिकेट मैच में मोटी राशि लेने व देने का सट्टा लगाया गया था तथा सट्टा के दौरान शर्त रखा था कि हारने वाले को 24 घंटे के अंदर राशि का भुगतान करना होगा.
जब उक्त क्रिकेट मैच में आजाद को हार का मुंह देखना पड़ा तो वह तय राशि देने से इनकार कर दिया. यहीं से दोनों सट्टेबाजों के बीच दुश्मनी शुरू हो गयी. उन्होंने दूसरे सट्टेबाज का बिना नाम बताये कहा कि उक्त सट्टेबाज को गिरफ्तार करने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूर्णरूपेण हत्या के मामले से परदा उठ जायेगा. उन्होंने बताया कि सट्टा के विवाद में ही दूसरे सट्टेबाज ने अपने सहयोगी की मदद से सोमवार की करीब साढ़े 11 बजे रात आजाद को एक साजिश के तहत फोन कर बुलाया गया.
आजाद जैसे ही घर से बाइक पर सवार होकर बताये गये स्थान पर जा ही रहा था कि पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने बैगनाबाद के पास आजाद को घर लिया और गोली मार कर उसे मौत की नींद सुला दी. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस की नींद हराम हो गयी.