22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता के साथ मारपीट को सदन तक ले जायेंगे : प्रेम कुमार

एकंगरसराय (नालंदा) : भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट निंदनीय है. इसे सड़क से सदन तक ले जायेंगे. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेत प्रेम कुमार ने कही. गुरूवार को पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना में घायल प्रदुम्न चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी व उनके परिजनों से मिलने के […]

एकंगरसराय (नालंदा) : भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट निंदनीय है. इसे सड़क से सदन तक ले जायेंगे. उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेत प्रेम कुमार ने कही. गुरूवार को पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना में घायल प्रदुम्न चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी व उनके परिजनों से मिलने के बाद परिजनों को बताया.

उन्होंने कहा कि 15 मई को एकंगरसराय कोल्डस्टोरेज में भाजपा के तीन जिलों की बैठक थी. इसी कार्यक्रम में प्रदुम्न व सूरज चंद्रवंशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. जब वे मैदान में खेलने गये तो जिला परिषद् के प्रतिनिधि संतोष यादव के इशारे पर हमला कराया गया और हमलावर ये कह कर पिटाई कर रहे थे कि तुम दोनों भाजपा में शामिल हुआ है. श्री कुमार ने कहा कि इसमें सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें प्रशासन बचाव कर रही है और प्रशासन के मेल से संतोष यादव उलटे 10 लोग व 300 अज्ञात पर मुकदमा करवा दिया है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है. प्रेम कुमार ने कहा कि आज गुरूवार को धरना देने वाले थे,

लेकिन स्थानीय प्रशासन के सुझाव पर धरना स्थगित करना पड़ा. कार्यकर्ता की पिटाई को लेकर भाजपा चुप नहीं बैठेगा. सड़क से सदन तक आवाज उठायेंगे. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र गोप,, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमीय कुमार, मदन प्रसाद, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सूर्यभूषण सिंह, रीना देवी, राजेश्वरी सिंह सहित दर्जनों लोग साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें