वाहन नियमों का पालन नहीं: प्रेम

घायलों को भी दी जाये 5-5 लाख रुपये बिहारशरीफ : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सूबे में वाहन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. वाहन अधिनियम की धज्जियां उड़ायी जा रही है. नियमों के पालन नहीं करने वालों पर सूबे की सरकार ठोस कार्रवाई करे. हरनौत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 8:10 AM
घायलों को भी दी जाये 5-5 लाख रुपये
बिहारशरीफ : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सूबे में वाहन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. वाहन अधिनियम की धज्जियां उड़ायी जा रही है. नियमों के पालन नहीं करने वालों पर सूबे की सरकार ठोस कार्रवाई करे. हरनौत में गुरुवार को हुए हादसे पर चिंता जतायी. शुक्रवार को प्रतिपक्ष के नेता डॉ कुमार ने स्थानीय सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. डॉ कुमार ने हरनौत बस हादसे में मारे गये मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये देने की मांग बिहार सरकार से की है.
साथ ही इस हादसे में झुलस कर घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए सरकार पांच-पांच लाख रुपये उपलब्ध कराये.ताकि घायलों का सही ढंग से समय पर इलाज हो सके.उन्होंने कहा कि हरनौत बस हादसा बहुत दर्दनाक घटना है.उन्होंने कहा कि सूबे में वाहन अधिनियमों का अक्षरश: पालन नहीं किया जा रहा है.
2018 तक देश के हरेक गांव में होगी बिजली
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ.प्रेम कुमार ने केन्द्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी सरकार देश में निरंतर विकास कार्य करने में लगी है.पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे की ओर अग्रसर है.हर क्षेत्र में विकास की गति पिछले तीन साल के दौरान काफी तेज हुई है.बिजली पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य समेत हरेक क्षेत्र में काफी तेजी से विकास हुआ है. केन्द्र सरकार गांव,कसबों व टोलों के विकास के लिए नीति बनाकर काम कर रही है.
केन्द्र की मोदी सरकार वर्ष 2018 तक देश के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का काम करेगी.यानी कि हरेक गांव बिजली से रौशन हो जायेगी.जब गांवों में बिजली होगी तो निश्चित रूप से गांव व किसानों का समुचित रूप से विकास कार्य होगा.तेरह हजार गांवों में बिजली पहुंचायी जा चुकी है.बिहार को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम केन्द्र की मोदी सरकार करेगी. इसके लिए ठोस कदम उठाया जा चुका है.
किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध करायी जा रही
डॉ. कुमार ने कहा कि किसानों के उत्थान के लिए मोदी सरकार ने कई महत्वकांक्षी योजनाएं देशभर में लागू कर रखी हैं.पहले किसानों को खाद की किल्लत झेलनी पड़ती थी.
लेकिन जब केन्द्र में मोदी सरकार स्थापित हुई है तब से खाद की किल्लत खत्म हो गयी है.किसानों को उचित मूल्यों पर देशभर में खाद उपलब्ध हो रही है.किसान जरूरत के अनुसार समय पर खाद का क्रय कर खेतों में डाल रहे हैं.सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था केन्द्र सरकार ने कर रखी है.प्रधानमंत्री सिंचाई योजना लागू की गयी है.इस योजना से नहर,आहर ,तालाब आदि का जीर्णोद्वार किया जा रहा है.साथ नहीं नहर,आहर का भी निर्माण किया जा रहा है.
डॉ.कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार की राशि का सही ढंग उपयोग सूबे की सरकार नहीं कर रही है.केन्द्र की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सूबे में नहीं हो पा रहा है.सूबे की सरकार विकास पर ध्यान नहीं दे रही है.किसानों की आमदनी को दोगुनी करने के लिए केन्द्र सरकार ने रणनीति बनायी है. वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी की जायेगी.इसके लिए मोदी सरकार ने ठोस व्यवस्था की है. फसल बीमा आदि का लाभ दिया जा रहा है.पर सूबे की सरकार किसानों के प्रति उदासीन है.
हर घर में होगा शौचालय
प्रतिपक्ष के नेता डॉ.प्रेम कुमार ने कहा कि देश के हर घर में शौचालय बनाने की दिशा में केन्द्र सरकार कदम उठाने में लगी है.वर्ष 2019 तक हर घर में शौचालय बनाये जाने का लक्ष्य है.देश में चार करोड़ शौचालयों का निर्माण किया जाना है.इस कार्य को मूर्तरूप देने में लगी है.
उन्होंने कहा कि गांव,कसबों व टोलों में रहने वालों लोगों को खाना बनाने के लिए मोदी सरकार एलपीजी गैस उपलब्ध कराने में लगी है. महिलाएं इस योजना से लाभांवित हो रही हैं.
स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में केन्द्र सरकार ने सूबे में एक और एम्स खोलने की योजना बनायी है.पर सूबे की सरकार इसके लिए जमीन नहीं उपलब्ध करा पा रही है.यदि सरकार जमीन दे दे तो एम्स का निर्माण कार्य शुरू हो जाय.बाद में उन्होंने मथुरिया मोहल्ले में मुन्ना सिंह के घर गये.जहां पर निगम चुनाव के दौरान हुई घटना की जानकारी ली.इस मौके पर पूर्व विधायक राजीव रंजन,जिला अध्यक्ष रामसागर सिंह,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र रंजन,सुधीर कुमार,छोटे मुखिया समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version