नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर पदों के लिए गोलबंदी शुरू
बिहारशरीफ : जिले के चार नगर निकायों का चुनाव परिणाम आ जाने के बाद मेयर,उपमेयर, मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए जोड़-तोड़ का कार्य शुरू हो गया है. बिहारशरीफ नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर की कुरसी पर काबिज होने के लिए गोलबंदी शुरू हो गयी है. नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का मन टटोलने के […]
बिहारशरीफ : जिले के चार नगर निकायों का चुनाव परिणाम आ जाने के बाद मेयर,उपमेयर, मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए जोड़-तोड़ का कार्य शुरू हो गया है. बिहारशरीफ नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर की कुरसी पर काबिज होने के लिए गोलबंदी शुरू हो गयी है.
नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का मन टटोलने के लिए मिलने-मिलाने का कार्य शुरू हो गया है. इन पदों पर काबिज होने के लिए वैसे तो कई वार्ड पार्षद ताल ठोक रहे हैं, मगर पूर्व मेयर सुधीर कुमार की पत्नी व पूर्व डिप्टी मेयर की पत्नी का दावा सबसे मजबूत दिख रहा है. जबकि डिप्टी मेयर के पद के लिए पूर्व डिप्टी मेयर शंकर कुमार की पत्नी का दावा सबसे मजबूत दिख रहा है. मगर राजनीति तेजी से करवट बदल रही है. फिलहाल मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर काबिज होने के लिए दो खेमा सक्रिय है. इनमें से एक खेमा स्थानीय भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार का है तो दूसरा खेमा मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व उप मेयर नदीम जफर उर्फ गुलरेज शामिल है. नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों में सबसे ज्यादा संख्या अल्पसंख्यक समुदाय के 13 हैं.
इन सभी वार्ड पार्षदों के टच में नदीम जफर है. ऐसे में दूसरे खेमे को मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर दावा मजबूत दिख रहा हे, मगर तेजी से बदल रही राजनीति को देखते हुए कुछ भी हो सकता है. भाजपा विधायक अपने प्रत्याशी को मेयर बनाने के लिए हर प्रकार के जुगाड़ में लगे हैं. अब देखना है कि मेयर व उप मेयर के पद पर किस खेमे का प्रत्याशी काबिज होता है. भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार. इस बार अपने पीए महेंद्र कुमार की पत्नी को मेयर बनाने की फिराक में हैं.