ठनका गिरने से तीन लोग जख्मी
थरथरी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बलवापर गांव में ठनका गिरने से तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थरथरी में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि बलवापर गांव में घेरा खंधा डाक पिंडी के निकट करकटनुमा मकान में करीब आधा दर्जन लोग बैठे थे. ठनका गिरने के कुछ […]
थरथरी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बलवापर गांव में ठनका गिरने से तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थरथरी में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि बलवापर गांव में घेरा खंधा डाक पिंडी के निकट करकटनुमा मकान में करीब आधा दर्जन लोग बैठे थे.
ठनका गिरने के कुछ ही क्षण पहले वहां से दो लोग निकले थे. तभी ठनका झोपड़ी पर गिर गया. बताया जाता है कि 35 वर्षीय ओम प्रकाश, 49 वर्षीय योगेन्द्र प्रसाद व 25 वर्षीय नवीन कुमार तीनों बलवापर निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि इन तीनों में एक मोबाइल रखे थे. लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि मोबाइल के कारण ही ठनका गिरा होगा. बीडीओ रामजी पासवान ने घायल को देखने अस्पताल पहुंचे और चिकित्सा पदाधिकारी को बेहतर इलाज करने का आदेश दिया.