हिलसा: बेनामी संपत्ति के मामलेमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसादयादवऔर उनके परिवारपर एकबार फिर निशाना साधते हुए भाजपाके वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा हैकि लालूएंडफैमिलीका जेल जाना तय है. उन्होंने कहा कि लालू की बेटी मीसा के बाद अबउनके बेटे भी शक के दायरे में आ चुके हैं. बेनामी जमीन पर पेट्रोल पंप चलाने के आरोप में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप को पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. सुशील मोदी ने कहा कि राजद सुप्रीमो के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव हजार करोड़ के मालिक हैं.
लालू की बेनामी संपत्ति पर नीतीश साधे हुए हैं चुप्पी : सुमो
भाजपा नेता सुशील मोदी ने हिलसा प्रखंड के योगीपुर में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर लालू यादव के बेटे तेजस्वी एवं तेजप्रताप आज एक हजार करोड़ के मालिक बन गये हैं. बिहार का सबसे बड़ा मॉल इनके नाम से बन रहा है. आय से अधिक संपत्ति एवं बेनामी संपत्ति के मामले में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को आयकर विभाग द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए नीतीश कुमार लालू प्रसाद की बेनामी संपत्ति के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
इंटर परीक्षा में खराब रिजल्ट को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा का ट्वीट, लिखा- बिहार की शिक्षा प्रणाली दोषी
इंटर परीक्षा में खराब रिजल्ट पर नीतीश सरकार पर साधा निशाना
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि इंटर के मुल्यांकन कार्य को इस बार मजाक बनाकर रख दिया है. हिंदी के शिक्षक से अंग्रेजी तथा अंग्रेजी के शिक्षक से उर्दू की कापी जांच कराई गयी. इतना ही नहीं बड़े पैमाने पर इस बार प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों से इंटर की कापी जांचवायी गयी. इस प्रकार बिहार के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. परीक्षा फल में व्यापक गड़बड़ी की गयी है.
लालू के बेटे और मंत्री तेज प्रताप के पेट्रोल पंप का लाइसेंस कैंसिल करने को नोटिस जारी