11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीशु ने किया नालंदा का नाम रोशन

एकंगरसराय : मन में लगन हो, मंजिल के प्रति एकाग्रता हो और उसे प्राप्त करने का संकल्प दृढ़ हो तो मंजिल को पाना कठिन नहीं होता है.प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में स्थित लाल सिंह त्यागी ग्रामीण महाविद्यालय औंगारीधाम के छात्र रिशु कुमारी ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 411 अंक लाकर नालंदा का नाम […]

एकंगरसराय : मन में लगन हो, मंजिल के प्रति एकाग्रता हो और उसे प्राप्त करने का संकल्प दृढ़ हो तो मंजिल को पाना कठिन नहीं होता है.प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों में स्थित लाल सिंह त्यागी ग्रामीण महाविद्यालय औंगारीधाम के छात्र रिशु कुमारी ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 411 अंक लाकर नालंदा का नाम रौशन किया है. रीशु कुमार नालंदा में प्रथम स्थान लाकर गौरवान्वित किया है.

रीशु कुमार एकंगरडीह पंचायत के नराई गांव निवासी सहदेव प्रसाद के पुत्र है, माता का नाम मंतु देवी है. उनके पिता सेवानिवृत्त फौजी है. रीशु का इरादा डॉ. बनने का है. बेटे की उपलब्धि पर उसके पिता सहदेव प्रसाद, माता मंतु देवी एवं लाल सिंह त्यागी ग्रामीण महाविद्यालय औंगारी धाम के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.

रीशु कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि इसका श्रेय माता-पिता गुरूजनों एवं घर के अन्य परिजनों का इसमें बड़ा योगदान रहा है. इधर रीशु कुमार को नालंदा में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर लाल सिंह त्यागी ग्रामीण महाविद्यालय औंगारीधाम के प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, जदयू के वरिष्ठ नेता ईं. राजन, मिथलेश प्रसाद, विनोद प्रसाद, सुभाष कुमार सिन्हा, कुमार मनोरंजन सिंह अधिवक्ता, पंकज कुमार समेत महाविद्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मी ने रीशु के उज्जवल भविष्य की कामना की और बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें