11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल नालंदा का सपना होगा साकार

रहुई बीडीओ का वेतन बंद, डीएम ने की कार्रवाई बिहारशरीफ : बुधवार को रहुई प्रखंड में खुले में शौच मुक्त अभियान व सात निश्चय के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा डाॅ त्यागराजन एसएम द्वारा की गई. प्रखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में डीएम राजन ने सात निश्चय एवं खुले मैं शौच मुक्त अभियान में […]

रहुई बीडीओ का वेतन बंद, डीएम ने की कार्रवाई
बिहारशरीफ : बुधवार को रहुई प्रखंड में खुले में शौच मुक्त अभियान व सात निश्चय के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा डाॅ त्यागराजन एसएम द्वारा की गई. प्रखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में डीएम राजन ने सात निश्चय एवं खुले मैं शौच मुक्त अभियान में और तेजी लाने को कहा. शौचालय निर्माण परिवार के प्रतिष्ठा एवम मानसम्मान से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि बिना सभी लोगों के पूर्ण सहभागिता के निर्मल नालंदा की संकल्पना को साकार करना मुश्किल है.सात निश्चय एवं शौचालय निर्माण की योजनाओं में अपेक्षित प्रगति ना होने के कारण डीएम ने राहुई के प्रखंड विकास पदाधिकारी से शोकॉज किया एवं उनका वेतन रोकने का आदेश दिया. खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत शौचालय निर्माण में गति लाने के लिए जिलाधिकारी ने प्रखंड के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक.
इस कार्यक्रम को पूरे गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित कराने के संबंध में चर्चा किया गया. जनप्रतिनिधियों से स्थानीय समस्याओं के बारे में भी राय ली गयी. लोगों ने प्रखंड अंतर्गत कुछ स्थानीय समस्याओं के बारे में भी बताया इस पर जिलाधिकारी ने उस उसके तुरंत समाधान के लिये सबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिये. उन्होंने कहा कि सरकार के सभी विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन का लक्ष्य है. डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि जितने भी वार्ड ओडीएफ घोषित हो गये हैं, उनका भुगतान हर हालत में शुक्रवार तक पूरा कर लें.जिन जिन लाभुकों का वेबसाइट में इंट्री एवं सत्यापन का कार्य अभी तक नहीं हुआ है वह भी पूरा कर ले.
निर्धारित सहायता राशि मिलने पर ही लोगों में विश्वास बढ़ेगा एवं इस योजना के क्रियान्वयन में गति आयेगी. हर एक घर में शौचालय बनाने एवं निर्मल नालंदा बनाने से संबंधित कार्यक्रम को इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में अब तक 87094 घर शौचालय विहीन है इसमें से 17160 घरों में शौचालय पूर्ण हो गया है.
चालू त्रैमास में 153 38 घरों में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. प्रतिदिन 1452 शौचालय का निर्माण करने का लक्ष्य जिलास्तर पर निर्धारित है.डीएम ने कहा कि इस दैनिक लक्ष्य को पाने के लिये माइक्रो प्लानिंग के साथ काम करें. इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी शैलेंद्र नाथ, निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार श्रीवास्तव,बीडीओ सुमित कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें