विद्युत विभाग बिजली आपूर्ति को ठीक करने में जुटा
बिहारशरीफ : शुक्रवार की अपराहृन आयी तेज आंधी-पानी से शहर समेत जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी़ आयी तेज आंधी व पानी से कहीं पोल टूटा, तो कहीं बिजली के तारों पर टूट कर गिर गया. इसके कारण शुक्रवार को शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. विद्युत विभाग के कर्मियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ा. शुक्रवार के देर शाम तक शहरी क्षेत्र के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को बहाल किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. बड़ी दरगाह के पास बिजली पोल टूट गया, जबकि मणीराम फीडर के ही बाईपास में एवं मेहरपर में बिजली आपूर्ति को बहाल किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. बड़ी दरगाह के पास बिजली पोल टूट गया, जबकि मणीराम फीडर के ही बाईपास में एवं मेहरपर में बिजली के तार पर पेड़ टूटकर गिर गया. यहीं स्थिति बड़ी पहाड़ी फीडर, सोहसराय फीडर व रामचंद्रपुर फीडरों में भी देखने को मिला है.
बिल सुधार व कनेक्शन को ले कैंप लगा :
बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल के सुधार के लिए शुक्रवार को हरनौत के किचनी गढ़ में कैंप लगाया गया. इसकी जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता इंद्रदेव कुमार ने बताया कि इस कैंप में करीब 100 आवेदन आये है, जिसमें से 40 आवेदन बिजली बिल में सुधार से संबंधित हैं. उन्होंने बताया कि यह चौथा कैंप है. अभी बिहारशरीफ डिवीजन द्वारा दो कैंप और आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बिल की समस्या बढ़ गयी है, इस बात को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.