सिलाव में पेड़ से गिर कर युवक की मौत
सिलाव : सिलाव थाना क्षेत्र के हालिमचक गांव के स्व. मुंशी यादव के पुत्र राजेंद्र यादव (35 वर्ष) की मौत शनिवार को तार पर गिरने से हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलाव थाना के हालिमचक गांव के मुंशी यादव के पुत्र 35 वर्षीय राजेंद्र यादव शनिवार को दोपहर में गांव के ही […]
सिलाव : सिलाव थाना क्षेत्र के हालिमचक गांव के स्व. मुंशी यादव के पुत्र राजेंद्र यादव (35 वर्ष) की मौत शनिवार को तार पर गिरने से हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलाव थाना के हालिमचक गांव के मुंशी यादव के पुत्र 35 वर्षीय राजेंद्र यादव शनिवार को दोपहर में गांव के ही खंधा में तार का कोवा काटने के लिए तार के पेड़ पर चढ़ा था,
अचानक उसका पैर फिसल गया और वह ताड़ के पेड़ से जमीन पर गिर पड़ा. ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सिलाव स्थित निजी क्लिनिक में भरती किया गया. जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.