बिहारशरीफ : बेन प्रखंड के करजारा गांव में मिसिंग लिंक के अंतर्गत धोबड़ी पक्की सड़क से मध्य विद्यालय तक लगभग एक किलोमीटर नव निर्मित सड़क का उद्घाटन शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर कहा कि सूबे में तेजी से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.
इस सड़क का निर्माण हो जाने से आसपास के गांवों के लोगों को लाभ होगा तथा गांव में विकास के नये रास्ते खुलेंगे. मुख्यमंत्री सात निश्चय की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. सात निश्चय की योजनाओं के पूरा हो जाने पर गांव व शहरों की कई प्रकार की समस्याओं का निदान हो जायेगा.