profilePicture

अब नहीं मिलेगा सस्ता केराेसिन

शहर के लोगों को अब पर्याप्त मात्रा में मिल रही है बिजलीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 12:35 AM

शहर के लोगों को अब पर्याप्त मात्रा में मिल रही है बिजली

राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को भेजा आदेश नगर निगम क्षेत्र में लागू
बिहारशरीफ : सरकार के नये आदेश से बिहारशरीफ में रहने वाले लोगों को अब सस्ती दर पर केराेसिन नहीं मिल पायेगा. मई माह से ही यह आदेश लागू हो गया है. जिला प्रशासन को राज्य सरकार का आदेश मिल गया है. आदेश के अनुसार सभी डीलरों को इसकी सूचना दे दी गयी है. यह आदेश फिलहाल नगर निगम क्षेत्र में लागू किया गया है.
जबकि नगर पंचायत व नगर पर्षद क्षेत्र के लोगों को पूर्व की तरह केराेसिन मिलता रहेगा. सूबे के सभी नगर निगम क्षेत्र यह आदेश लागू किया गया है. आवंटन बंद करने का कारण यह बताया जा रहा कि पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलना है. जबकि चर्चा यह है कि केंद्र के द्वारा आवंटन घटा दिये जाने के कारण ही राज्य सरकार ने सामंजस्य बनाने के लिए नगर निगम क्षेत्र का केराेसिन आवंटन बंद कर दिया है.
ग्रामीण क्षेत्र के लाभुकों को भी नुकसान : ग्रामीण क्षेत्र के लाभुकों को मिलने वाले प्रति लीटर केराेसिन में भी कटौती की गयी है. हर लाभुक को एक कूपन पर 2.40 लीटर दिया जाता था. इसे घटा कर 2.25 लीटर कर दिया गया है. मई माह से ही यह कटौती की गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मई माह से नगर निगम क्षेत्र के लोगों का केराेसिन आवंटन बंद कर दिया गया है. इस आदेश को सभी डीलरों को बता दिया गया है.
जयशंकर उरांव, डीएसओ, नालंदा
80 हजार लाभुक होंगे प्रभावित
नये आदेश से नगर निगम क्षेत्र के लोगों में हालांकि नाराजगी भी है. इस आदेश से नगर निगम क्षेत्र के 80 हजार लाभुकों पर इसका असर पड़ा है. सस्ती दर पर हर महीने 80 हजार लोगों को कूपन पर एक लीटर केराेसिन दिया जाता था. हालांकि यह कटौती धीरे -धीरे कम करके एकदम से समाप्त कर दी गयी है. पहले डेढ़ लीटर फिर सवा और अब तो एकदम से बंद कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version