युवती की सिरकटी लाश बरामद

वारदात. हत्या कर सिर को किया गायब, धड़ को गड्ढे में फेंक हुए फरार... संवेदनशील भागों को भी काटा, अंदरूनी भागों में भी चोट के निशान बिहारशरीफ : हीन मानसिकता का परिचय देते हुए अज्ञात अपराधियों ने एक 24 वर्षीया युवती की हत्या वीभत्स तरीके से कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद युवती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 12:37 AM

वारदात. हत्या कर सिर को किया गायब, धड़ को गड्ढे में फेंक हुए फरार

संवेदनशील भागों को भी काटा, अंदरूनी भागों में भी चोट के निशान
बिहारशरीफ : हीन मानसिकता का परिचय देते हुए अज्ञात अपराधियों ने एक 24 वर्षीया युवती की हत्या वीभत्स तरीके से कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद युवती के सिर को गायब कर धड़ को जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सैदी मोड़ के पास गड्ढे में फेंक कर फरार हो गये. पुलिस ने क्षत-विक्षत लाश को रविवार की सुबह बरामद किया.महिला की सिरकटी लाश मिलने की जानकारी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.मौके पर सैकड़ों लोगों का हुजूम शव को देखने के लिए उमड़ पड़ा.
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों द्वारा वीभत्स तरीके से महिला के संवेदनशील भागों को काट दिया गया. बॉडी के अंदरूनी भागों पर भी चोट के कई गहरे निशान होने की बात प्रकाश में आयी है. बताया जाता है कि महिला तीन माह की गर्भवती थी, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. जिस स्थान पर महिला की सिरकटी लाश पुलिस को मिली है वहां खून की अधिकता भी पायी गयी है. कयास लगाया जा रहा है कि महिला के साथ किसी गिरोह द्वारा सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को उक्त स्थान पर लाकर फेंक दिया गया है.
रहुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया है कि पुलिस सभी संभावनाओं को प्राथमिकता के आधार पर रख कर तफ्तीश करने में जुटी है.थानाध्यक्ष का कहना है कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकता है.युवती के बायें हाथ पर ओंम व दायें हाथ पर हरि नाम का गोदना गोदा हुआ है. युवती के शरीर पर काले रंग का चुस्त पायजामा व हरे रंग की टी-शर्ट है.