Bihar Crime News: बिहार के नालंदा में पुलिस कॉन्सटेबल की पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. महिला का शव फंदे से लटकता मिला है. परिजनों ने जब महिला को फंदे से लटकता देखा तो शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक की पहचान आराधना कुमारी के रूप में की गई है. पिता और चाचा का कहना है कि मृतका के ससुरालवाले उसे हमेशा प्रताड़ित करते थे. फांसी लगाकर उसकी हत्या की गई है. पूरी घटना गुरुवार रात की है.
पति और देवर को हिरासत में लिया गया
मृतका के पिता ने कहा कि 2019 में बेटी की शादी की थी. अब तक उसे बच्चा नहीं हुआ. उसकी सास कहती थी कि बच्चा नहीं हुआ तो मारकर हटा देंगे. साथ ही दहेज को लेकर हमेशा प्रताड़ित करते थे. घटना सोहसराय थानाक्षेत्र के लोहगनी गांव की है. फिलहाल पति और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पति ओम प्रकाश दिवाकर बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे ससुरालवाले
मृतका (आराधना कुमारी) का मायका बिहार के नालंदा के ऊपरौरा गांव में है. चाचा ने बताया कि ससुरालवालों की तरफ से आराधना को शादी के बाद से ही बच्चा न होने और दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए चाचा ने कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी गई. सुबह सात बजे हमलोगों को आराधना की मौत की जानकारी मिली. दामाद उसे मारता भी था. सास हमेशा कहती थी कि अगर बच्चा नहीं हुआ तो जान ले लेंगे.
बिहार क्राइम से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
थानाध्यक्ष ने क्या कहा?
सोहसराय थाना की पुलिस ने बताया कि मृतका के पति ओम प्रकाश दिवाकर, सास, ससुर, देवर और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पति और देवर को हिरासत में लिया गया है. थानाध्यक्ष राजमणि ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो सकेगा कि महिला की मौत कैसे हुई है.