नालंदा में छेड़खानी का केश वापस नहीं लेने पर महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के लोहंडा गांव के पास का बताया जा रहा है. जहां रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांध ससुराल लौटने के क्रम में महिला को गोलियों से छलनी कर दिया गया. गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | August 20, 2024 12:07 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार अपराध पर अंकुश लगाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं और उन्हीं के गृह जिला में ऐसी घटना घट रही है. मामला जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के लोहंडा गांव के पास का बताया जा रहा है. जहां रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांध ससुराल लौटने के क्रम में महिला को गोलियों से छलनी कर दिया गया. गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है.

बता दें कि महिला को जैसे हीं गोली लगी उसका पति बच्चे को वहां से लेकर भाग गया. लेकिन पति भी बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में हीं घर पहुंचकर उसने परिवार वालों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंच घायल पति को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

ये भी पढ़ें: पटना में भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, भाई की कलाई रह गई सुनी, परिजनों में छाया मातम…

राखी बंधवाकर घर जा रहे थे पति-पत्नी

मृतका की पहचान मखदुमपुर गांव निवासी शिव कुमार की 35 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है. बबिता को बदमाशों द्वारा तीन गोली मारी गई है. घटना के संबंध में पति शिव कुमार यादव ने बताया कि राखी बंधवाकर लोहंडा से घर के लिए परिवार के साथ निकला था. पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घेरकर मारपीट की. जब हमलोगों ने वहां से भागने की कोशिश की तो अपराधियों ने मेरी पत्नी को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: पटना में हसुली से गला काटकर वृद्ध की हत्या, घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट, कई एंगल से पुलिस मामले की कर रही जांच…

छेड़खानी का केश वापस लेने को बोल रहे थे अपराधी

पति ने आगे बताया कि लगभग तीन साल पहले मेरी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था, छेड़खानी की गई थी. जिसके एवज में हमलोगों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराए थे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था. अभी कुछ दिन पहले आरोपी जेल से छूटकर बाहर आए थे और केश वापस लेने का दबाव बना रहे थे. जब मेरी पत्नी इसका विरोध की तो गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पीएम मोदी Russia-Ukraine War के बीच 23 को जाएंगे यूक्रेन

Exit mobile version