नालंदा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, अपराधियों ने बाइक भी जलाया, आंखे भी फोड़ डाली… पुलिस मामले की कर रही जांच

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा से एक खबर आ रही है जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. यह घटना मानपुर थाना क्षेत्र के नेवाजीबीघा गांव की है. मृतक की पहचान गणेश कुमार के रूप में हुई है.

By Abhinandan Pandey | August 16, 2024 2:54 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा से एक खबर आ रही है जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. यह घटना मानपुर थाना क्षेत्र के नेवाजीबीघा गांव की है. मृतक की पहचान गणेश कुमार के रूप में हुई है. युवक की हत्या का आरोपी एक साइबर फ्रॉड बताया जा रहा है जो लोगों को झांसा देकर रुपए ठगते हैं. बता दें कि युवक ने पूर्व में पुलिस को इन अपराधियों की पहचान बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने युवक की हत्या करने के बाद उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया. परिजनों का कहना है कि यह हत्या साइबर अपराधियों ने ही की है. परिजनों ने बताया की नेवाजीबीघा गांव के आस पास बहुत साइबर फ्रॉड हैं. जो लोगों को अपनी चंगुल में फंसाकर रुपए ठगते हैं.

ये भी पढ़ें: पटना में नहीं थम रहीं अपराधिक घटनाएं, स्कूटर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…

साइबर अपराधियों के विरुद्ध पुलिस को सूचना दिया था गणेश

परिजनों ने आगे बताया कि गणेश ने इन साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को दी थी. जिससे ये गुस्साए हुए थे. गुस्से में कंचनपुर गांव से उसका अपहरण कर अपने पास 12 घंटे रखे और लाठी डंडे से पिट-पिटकर उसकी हत्या कर दी. शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया. बदमाशों द्वारा उसकी दोनो आंखें फोड़ दी गई थी और हाथ तोड़ दिया गया था.

ये भी पढ़ें: ‘वी वांट जस्टिस, नो सेफ्टी नो ड्यूटी’ से गूंजा बेतिया का जीएमसीएच, IGIMS पटना में इमरजेंसी सेवा भी बंद…

कितने लोगों की हुई गिरफ़्तारी?

जब युवक का शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद देर न करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने आरोपियों की इतिहास खंगाल रही है.

पुलिस ने क्या कहा ?

पुलिस का कहना है कि हत्याकांड की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का स्पष्टीकरण हो पाएगा. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान हैं जिससे पता चलता है कि युवक की हत्या पीट पीटकर की गई है. पुलिस बचे हुए अपराधियों की छानबीन में जुटी हुई है. सबके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

CBI ने 5 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया, क्या हिंसा के भी खुलेंगे राज?

Exit mobile version