Bihar: नालंदा के अलग-अलग इलाकों में दो शव मिले, युवक और प्रेग्नेंट महिला की हत्या की आशंका

Bihar: नालंदा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में दो अलग-अलग इलाकों से एक युवक और एक गर्भवती महिला के शव बरामद हुए हैं. पुलिस मामले जांच कर रही है.

By Ashish Jha | June 21, 2024 12:58 PM
an image

Bihar: नालंदा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में दो अलग-अलग इलाकों से एक युवक और एक गर्भवती महिला के शव बरामद हुए हैं. रहुई थाना क्षेत्र के मईफरीदा गांव के झाड़ी से एक युवक का शव मिला है, जबकि महिला का शव हिलसा थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के खंदा स्थित सूखे पाइन में बरामद हुआ है. पहली घटना में मईफरीदा गांव के झाड़ी से एक युवक का शव मिला. मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी तनिक यादव के पुत्र ललित यादव के रूप में की गई. मृतक के परिवार के लोगों ने बताया तीन दिन पूर्व ललित यादव अपना ससुराल मईफरीदा गांव आया था.

झाड़ी से बरामद हुआ शव

शुक्रवार की सुबह मई फरीदा गांव के खंदा में झाड़ी से शव बरामद किया गया है. मृतक के परिवार बालों का आरोप है कि पीट पीटकर हत्या की गई है. रहुई के थानेदार कुणाल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट होगा कि मौत कैसे हुई है.

Also Read: Bihar weather: बिहार में मानसून का दिखा असर, जमकर बरसे बदरा, जानें लेटेस्ट अपडेट

महिला की पहचान कर रही पुलिस

दूसरी वारदात हिलसा थाना क्षेत्र अरपा पंचायत के मकनपुर गांव की है, जहां खंदा स्थित सूखे पाइन में 20 वर्षीय अज्ञात गर्भवती महिला का शव मिला है. ग्रामीणों ने बताया जल जीवन हरियाली के तहत मकनपुर गांव के खंदा में पाइन की उढाई हो रही है. इसी दौरान महिला का शव फेंका हुआ मिला है. हिलसा थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है.

Exit mobile version