नालंदा में नशे के ओवरडोज से 16 वर्षीय किशोर की मौत, परिजनों ने दोस्तों को ठहराया जिम्मेदार

Bihar News: बिहार के नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के विधापुरी इलाके में ड्रग्स के ओवर डोज से युवक की मौत हो गयी. युवक के शव के साथ बाइक व मोबाइल उसके पुराने खंडहरनुमा मकान से दो दिन के बाद मिला है. परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.

By Anshuman Parashar | August 22, 2024 4:26 PM
an image

Bihar News: बिहार के नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के विधापुरी इलाके में ड्रग्स के ओवर डोज से युवक की मौत हो गयी. युवक के शव के साथ बाइक व मोबाइल उसके पुराने खंडहरनुमा मकान से दो दिन के बाद मिला है. परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है.

पिता से नाराज हो कर घर से निकला

नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र में ड्रग्स के ओवर डोज की वजह से एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान अरुण विश्वकर्मा के 16 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों ने बताया की कभी कभी नशा करता था. मंगलवार को भी नशा करने पर उसके पिता ने युवक की पिटाइ की थी. पिता से नाराज होकर वह बाइक लेकर घर से चला गया. काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. गुरुवार को घटनास्थल से बदबू आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. 

थानाध्यक्ष ने क्या कहा

हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि दो दिनों से गायब किशोर का शव एक खंडहरनुमा मकान से मिला है. उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. परिजनों का कहना है कि युवक नशे का आदी था, जिसके लिए पिता ने डांट फटकार लगाया तो युवक गुस्से में घर से निकल गया था.

Exit mobile version