14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में डायरिया से 3 बच्चों की मौत, दर्जन से अधिक बीमार

Bihar News: बिहार के नालंदा में डायरिया से तीन बच्चों  की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर सवाल उठाया है. लोगों का कहना है  क्षेत्र में साफ-सफाई न होने और दूषित पानी पीने की वजह से ऐसी हालत आ बन पड़ी है.

Bihar News: बिहार के नालंदा में डायरिया से तीन बच्चों  की मौत हो गयी है. स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर सवाल उठाया है. लोगों का कहना है  क्षेत्र में साफ-सफाई न होने और दूषित पानी पीने की वजह से ऐसी हालत आ बन पड़ी है. परिजनों ने बताया कि पिछले 5 दिनों से ग्रामीण बार बार फोन कर अधिकारियों को जानकारी दे रहे थे , लेकिन अभी तक कोई भी सुविधा नहीं मिली. 

एक ही घर के तीन बच्चें बीमार

नालंदा के बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के नव सृजित वार्ड-47 के काको बीघा में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है. यहां पिछले दो दिनों में डायरिया की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. इनमें एक ही परिवार के दो बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों में मोती लाल पांडेय की बेटी परिधि कुमारी (5) और परी कुमारी है. जबकि कारू सिंह के बेटे गोलू कुमार (11) की भी डायरिया से मौत हो गई है.

निजी क्लिनिक में भर्ती कराया

परिजनों ने बताया कि उल्टी-दस्त की शिकायत पर निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान डॉक्टर ने कहा कि दोनों बच्चियों को डायरिया हो गया है. बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया रुपए के जुगाड़ करते करते एक-एक कर दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया. एक बच्ची अंजली की भी तबीयत खराब है. उसे इलाज के लिए शुक्रवार को भर्ती कराया है.

50-60 लोग पीड़ित हो चुके है

ग्रामीणों ने बताया कि अब तक 50 से 60 लोग डायरिया से पीड़ित हो चुके हैं. वर्तमान समय में एक दर्जन अधिक लोग लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है. पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है. निगम के अधिकारियों को कई बार इस बारे में कहा गया है. लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है. 

बीडीओ ने क्या कहा

बिहार शरीफ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया जा रहा है. अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर वरीय अधिकारियों को बात संज्ञान में दी गई है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें