Bihar News: बिहार में STF की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ दो तस्करों को दबोचा
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में बीती रात बोधगया एसटीएफ ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों और कारतूसों के साथ दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश कुमार और मोहम्मद नौशाद खान के रूप में की गई है.
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में बीती रात बोधगया एसटीएफ ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों और कारतूसों के साथ दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश कुमार और मोहम्मद नौशाद खान के रूप में की गई है. राजेश कुमार दीपनगर थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि नौशाद खान मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपुरा गांव का निवासी है.
आरोपियों के पास से मिले ये अवैध हथियार
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. बोधगया एसटीएफ के एसआई नरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में टीम गठित कर दीपनगर थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास अस्थावां मार्ग से दोनों आरोपियों को दबोचा गया है. आरोपियों के पास से एक एसबीबीएल गन, तीन देसी कट्टे, दो देशी पिस्तौल के साथ-साथ 315 बोर के 150 जिंदा कारतूस और 12 बोर के 30 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
Also Read: पटना के इस इलाके से चलता था ठगी का धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर 5 साइबर ठगों को दबोचा
हथियारों की बड़ी खेप होने वाली थी डिलीवरी
STF को यह सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप आने वाली है. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने डिलीवरी से पहले ही आरोपियों को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह लंबे समय से बिहार के विभिन्न हिस्सों में अवैध हथियारों की तस्करी कर रहा था. एसटीएफ अब इस हथियार तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. इस संबंध में दीपनगर थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.