Bihar News: बिहार के स्कूलों में शिक्षा विभाग ने लागू किया ड्रेस कोड, अब टीशर्ट पहनकर विद्यालय नहीं आयेंगे शिक्षक

Bihar News: स्कूल में रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर रोक लगा दी गयी है. आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी.

By Radheshyam Kushwaha | October 21, 2024 7:31 PM

Bihar News: बिहार के राजगीर अनुमंडल के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षक जींस -टीशर्ट पहनकर नहीं आयेंगे. उनके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों में ड्रेस कोड लागू कर दिया है. इसके साथ स्कूल में रिल्स बनाने, डांस-डीजे आदि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर भी विभाग ने सख्ती से रोक लगाया है. विद्यालय में शिक्षक व कर्मियों को अनुशासन बनाये रखने के लिए विभागीय आदेश जारी किया गया है. शिक्षकों को जींस – टीशर्ट की जगह फार्मल पोशाक पहनकर विद्यालय आने के लिए निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा डीईओ को आदेश जारी किया गया है.

स्कूल में रिल्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर रोक

आदेश में कहा गया है कि यह देखा जा रहा है कि विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में पदस्थापित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध अनौपचारिक परिधान (जींस- टीशर्ट ) पहनकर विद्यालय आ रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम) इत्यादि के माध्यम से नृत्य, डीजे , डिस्को एवं अन्य निम्न स्तर की गतिविधियां स्कूल परिसर में संचालित होते पायी गयी है. आदेश में कहा गया है कि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मीयों के इस तरह का आचरण तथा व्यवहार स्कूलों के शैक्षणिक माहौल को नकारात्मक ढंग से प्रभावित करता है, जो कहीं से भी स्वीकार योग्य नहीं है.

आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले शिक्षकों पर करें करवाई

अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी द्वारा आदेश में कहा है कि केवल शिक्षा कैलेंडर के अनुसार विशेष दिनों में नृत्य- संगीत आदि का अनुशासित व शालीन कार्यक्रम ही मान्य होगा. डीईओ को निदेशित करते हुए कहा गया है कि जारी आदेश का अभिलंब सभी विद्यालयों में अनुपालन कराना सुनिश्चित करें. इस आदेश के बाद भी यदि किसी स्कूल में त्रुटि पाई जाती है, तो उन शिक्षकों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

Also Read: Bihar News: नालंदा के चर्चित लोदीपुर हत्याकांड में महिला समेत 15 दोषियों को आजीवन कारावास, जानें पूरा मामला

एसीएस द्वारा पूर्व में भी जारी हुआ था आदेश

इस तरह का आदेश तत्कालीन एसीएस के के पाठक द्वारा भी जारी किया था. जारी आदेश में कहा गया था कि जींस पैंट एवं टीशर्ट पहनकर शिक्षक विद्यालय नहीं आयेंगे. लेकिन वह आदेश केवल कागजी घोड़ा बनकर रह गया था. अब भी अनुमंडल के अधिकतर विद्यालयों में टीशर्ट एवं जींस पैंट पहनकर शिक्षक आते देखे जाते हैं. दूसरी बार आदेश जारी होने के बाद जींस पैंट एवं टीशर्ट पहनकर शिक्षक विद्यालय आते हैं या नहीं. उनके द्वारा आदेश का अनुपालन किया जाता हैं या नहीं. यह तो आने वाला दिनों से ही पता चलेगा.

अधिकारी बोले

डीईओ राजकुमार ने बताया कि जिले के सभी बीईओ और हेडमास्टर को निर्देशित किया गया है कि कोई भी शिक्षक एवं कर्मी विद्यालय अवधि में जींस पैंट एवं टी-शर्ट पहनकर विद्यालय नहीं आएंगे। साथ ही आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version